छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

*प्रांतीय प्रतियोगिताओ में पानसेमल की सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने देवास में लहराया परचम*

पानसेमल ,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पानसेमल के प्राचार्य देवेन्द्र सोनवणे ने बताया की विद्यालय के भैया/बहनो व्दारा प्रांतीय एकल खेल प्रतियोगिता में 10 गोल्ड,2 सिल्वर 2 कास्य पदक प्राप्त किए गए तथा बाल वर्ग में बहिन सोनल बैसाने का क्षेत्रिय स्तर पर चयन हुआ है
एकल प्रांतीय खेल प्रतियोगिता उज्जैन में आयोजित हुई इसमें कार्तिक योगेंद्र चौधरी लंबी कूद 100 मीटर 200 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, सोनू रायसिंह ठाकुर लंबी कूद 100 मीटर 200 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, निखिल राकेश चौहान रिले दौड़ में प्रथम स्थान, सोनल सेना बैसने ऊंची कूद में प्रथम स्थान वही विभागीय संस्कृति महोत्सव प्रतियोगिता खरगोन में व्यक्तिगत गीत में शिशु वर्ग से तेजल कैलाश बढ़ाने प्रथम स्थान बाल वर्ग लावण्या महाजन किशोर वर्ग ध्रुव केवट प्रथम स्थान चित्रकला शिशु वर्ग यश प्रजापति प्रथम स्थान वैदिक गणित पोस्ट बाल वर्ग भूमिका मोरे प्रथम स्थान साथी हिमांशु अनिल निकम भी प्रांतीय कैरम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रहा प्रतियोगिता देवास में संचालित हुई थी साथ ही विजयी भईया बहनो का और अभिभावकों का स्वागत सम्मान फूल माला एवं मिष्ठान खिलाकर किय गया समिति अध्यक्ष श्री कुश चौहान उपाध्यक्ष जोगेंद्र चौधरी सचिव जितेंद्र मौर्य कोषाध्यक्ष कैलाश शर्मा प्रधानाचार्य सचिन चौबे खेल शिक्षक दिपक येशीकर, बौद्धिक प्रतियोगिता प्रमुख प्रहलाद पवार, जयश्री पाटिल, अश्विनी जाधव, संजना पाटिल सहित आचार्य परिवार की ओर से एवं खरगोन विभाग समन्वयक आदरणीय महादेव जी यादव की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रेषित की गई उक्त जानकारी प्रचार प्रमुख श्री भरतनाथ लाड़ द्वारा प्राप्त हुई।

*बड़वानी लाइव के लिए पानसेमल से अमृत ईशी की रिपोर्ट*