नपा ने आठ लाख सत्यासी हजार की वसूली की

लोक अदालत के माध्यम से नपा ने आठ लाख सत्यासी हजार की वसूली की  जनता ने नपा के कर की  बकाया को जमा करवा कर सरचार्ज की छूट प्राप्त की । लोक अदालत में राजस्व विभाग व जलपदाय के कर्मचारी शिविर में मुस्तैदी से कार्यरत थे ।

नगर पालिका से प्राप्त जानकारी अनुसार हर तीन माह में लगाने वाली लोक अदालत के माध्यम से जनता ने नपा की बकाया राशि जमा कराकर छूट का लाभ लिया । सीएमओ दयानंद पाटीदार ने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से जनता को नपा के राजस्व कर व जलकर में छूट दी जाती है यह छूट चालू वर्ष को छोड़ कर गत वर्ष की बकाया कर में सरचार्ज की छूट दी जाती है । चालू वर्ष की बकाया राशि पर कोई छूट नही दी जाती है । वही दुकान किराए में कोई छूट नही दी जाती है ।  लोक अदालत के माध्यम से शाम पांच तक जलकर में चार लाख पचास हजार रूपये की वसूली हुई वही सम्पत्ति कर में चार लाख सेतिस हजार की वसूली की गई कुल आठ लाख सत्यासी हजार की वसूली हुई । शिविर में इन कर्मचारियों ने मुस्तेदी के साथ नोटिस देकर वसूली में सहयोग दिया । अशोक वर्मा, सदाशिव पाटील, पूनम महाजन, राजेंद्र सिंह वर्मा, दिलीप बर्ड, वारिस अली, किशोर कुमार गिरनार, राजेंद्र ठाकुर, गोकुल प्रजापति, रामेश्वर ब्रह्ममने, मनोज महाजन, विशाल पाटील, यश ठाकुर, राजेश डिंगे, मुना तिवारी, निर्भय पवार, किशन मुजालदे, सिलदार चौहान, ओम यादव, सिद्धार्थ श्रीवास  उपस्थित थे ।