बड़वानी में सुप्रसिद्ध शिव डोला प्रारंभ

भव्य शिवडोले में बाबा की आकर्षक पालकी के साथ सम्मिलित होगी 3 भव्य झांकियां, 1 प्रसिद्ध अखाड़ा दल, 2आदिवासी लोक नृत्य दल, 06 प्रस्तुति नृत्य दल , 02 नगाड़ा दल वही इसके साथ ही  बेंड बाजा ओर प्रसिद्ध देशी ढोल ग्रुप , 01  प्रसिद्ध हिंद सेना झांझ डमरू ग्रुप अंजड़ ।

-शिवडोले को लेकर तैयारियां  पूर्ण हुई, भगवा ध्वज, बैनर-पोस्टरों , भोले के कटाउट ,भगवा झालरो से सजे मार्ग , आज धूमधाम से निकलेगा श्री रामकुल्लेश्वर भगवान का भव्य शिव डोला ।

बड़वानी।शहर में निकलने वाले शिवडोले को इस बार और भव्य बनाए जाने की तैयारियां पूर्ण होचुकी है। अधिष्ठाता भगवान श्री रामकुल्लेश्वर महादेव 04 सितंबर सोमवार यानी आज बावन गजा रोड स्थित श्री राम कुलेश्वर महादेव मंदिर से दोपहर 2:00 बजे वार्षिक नगर भ्रमण पर दर्शनार्थ (शिवडोला) निकलेगा कार्यक्रम में मुख्य झांकी के साथ पौराणिक प्रसंगों पर बनी 3 से अधिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। साथ ही शिवडोला में 2 आदिवासी नृत्य दल और 6 नृत्य दल, 1 अखाड़ा दल, 10 बैंड बाजा दल व 2 नगाड़ा दल शामिल होंगे। मन्दिर समिति के आनंद गुप्ता, राजेंद्र सोनी, संदीप गुप्ता अजय कानूनगो ने बताया की आज भगवान श्री राम कुलेश्वर महादेव का डोला निकलेगा। 43 वें शिवडोला में भगवान श्री रामकुल्लेश्वर महादेव की मुख्य झांकी के साथ 3 से अधिक पौराणिक विषयों पर बनी झांकियां रहेंगी।
चंद्रयान-3 की झांकी के माध्यम से चंद्रयान का पूरा दृश्य दिखाया जाएगा। शिवडोला समिति के आनंद गुप्ता, सचिन पुरोहित ने बताया छोटे छोटे बच्चों के द्वारा बनाई जा रही चंद्रयान की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। मंदिर समिति के सदस्य मनोज पुरोहित ने बताया सभी झांकियों तैयार हो चुकी है। इनमें छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा बनाई जा रही चंद्रयान की झांकी पूर्ण होकर आकर्षण का केंद्र रहेगी ।

*अखाड़ों में होगा शौर्य प्रदर्शन*

• मन्दिर समिति के मीडिया प्रभारी पत्रकार आदित्य शर्मा ने बताया कि नगर के महेंद्र टॉकीज के पास स्थित बजरंग व्यायामशाला दल के द्वारा अखाड़े की प्रस्तुति दी जाएगी

*आदिवासी लोकनृत्य भी होंगे शामिल*

शहर के दशहरा मैदान ग्रुप के नाम से प्रसिद्ध ग्रुप के द्वारा और संजू ग्रुप के नाम से प्रसिद्ध ग्रुप के द्वारा आदिवासी लोक नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी जाएगी

*7 क्विंटल महाप्रसादी बंटेगी*

मंदिर समिति के मनीष पुरोहित ओर शिव जोशी ने बताया कि शिवडोला में मुख्य झांकी से 7 कुंटल पारम्परिक आलू की मिठाई की प्रसादी जिसमे ढाई कुंटल आलू, 4 कुंटल शकर,50 किलो खोपरा,आदा किलो इलायची,1 किलो जायफल से प्रासादी तैयार हो गई है

*शिव डोले के आगे बनेगी रांगोलिया*

मंदिर समिति के सुरेंद्र धनगर और विवेक पंडित ने बताया कि शिव डोले के आगे आनंद सोनी के द्वारा रंगोली बनाकर अपनी प्रस्तुति दी जाएगी

*यह रहेंगे सभी आकर्षण का केंद्र*

• गोटी पुआ नृत्य दल
• भावेश डांस ग्रुप
• शिव नृत्य ग्रुप (अभय निहाले)
• करौली ढोल
• इस्कॉन मंदिर ग्रुप
• आदिवासी नृत्य
• डमरू एवं झांझ ग्रुप
• शिव बारात
• चंद्रयान-3 की झांकी
• बैंड बाजा
• राम दरबार + हनुमान
• श्री राम कालेश्वर महादेव जी की झांकी

*स्वागत सत्कार के लिए लगेंगे स्टॉल*

डोले के निर्धारित मार्ग को धर्मध्वजाओं से सजाया गया है। साथ ही बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे हैं। वहीं डोले में शामिल श्रद्घालुओं की सेवा के लिए धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने भी स्वागत की तैयार कर ली है। करीब 50 जगह स्वागत व सेवा स्टॉल लगेंगे। मार्गों में कई संगठनों द्वारा डोले का पुष्पवर्षा से भी स्वागत किया जाएगा।

*शहर में चाक-चौबंद रहेगी व्यवस्था*

डोले के दौरान पुलिस व प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। शिव डोले के साथ ही जगह-जगह पुलिस जवान तैनात रहेंगे। वहीं पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी व्यवस्थाएं देखेंगे। जिस मार्ग से डोला गुजरेगा, उसके सामने से लेकर संलग्न गलियों पर वाहनों का अवागमन रोक दिया जाएगा।

*इन मार्गों से गुजरेगा कारवां*

शहर के बावनगजा मार्ग स्थित मंदिर से भगवान का डोला दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगा, जो रानीपुरा हनुमान मंदिर, योग माया मंदिर, लक्ष्मी गेस्ट हाऊस, झंडा चौक, रणजीत चौक, एमजी रोड, मोटीमाता चौक, बाबा रामदेव मंदिर, मां कालिका माता मंदिर, चंचल चौराहा, जैन मंदिर चौराहा व फिटवेल चौराहा-रानीपुरा होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण पहुंचेगा।*इन सभी जगह पर लगेंगे स्टॉल*

(1) कुरैशी ग्रुप के द्वारा पार्टी नाका पर पोहे का स्टॉल लगाया जाएगा

(2) श्री स्वर्गीय अनिल सोलंकी की स्मृति में पाटी नाके पर दूध का स्टॉल लगाया जाएगा

(3) पंचमुखी हनुमान मंदिर रानीपुर और संकट मोचन हनुमान मंदिर के द्वारा सब्जी और पुरी का स्टॉल लगाया जाएगा

(4) श्री स्वर्गीय विजय जी बागड़ी की स्मृति में योग माया मंदिर के सामने पानी व बिस्कुट का स्टॉल लगाया जाएगा

(5) आनंद ट्रेडर्स के द्वारा महालक्ष्मी गेस्ट हाउस के प्रांगण में पोहे का स्टॉल लगाया जाएगा

(6) जीसी ग्रुप के द्वारा एसबीआई झंडा चौक के सामने सवाल पहाड़ वह जल का स्टॉल लगाया जाएगा

(7) ओटला ग्रुप और साईं हॉस्पिटल के द्वारा एमजी रोड पर फलाहारी नमकीन का स्टॉल लगाया जाएगा

(8) शीतल समिति ग्रुप और मनीष चौहान के द्वारा रंजीत चौक में पोहे वह आलू बड़ा का स्टोल लगाया जाएगा

(9) सचिन शर्मा मित्र मंडल के द्वारा रंजीत चौक में जलपान और स्वागत का स्टॉल लगाया जाएगा

(10) विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा रंजीत चौक में जलपान और स्वागत का स्टॉल लगाया जाएगा

(11) व्यापारी संघ के द्वारा एमजी रोड पर फलाहारी की स्टॉल लगाया जाएगा

(12) भावसार समाज के द्वारा छाछ का स्टॉल लगाया जाएगा

(13) सर्वसेन समाज के द्वारा छाछ का स्टॉल लगाया जाएगा

(14) राठौर समाज के द्वारा पानी का स्टॉल लगाया जाएगा

(15) धनगर समाज के द्वारा कालका माता मंदिर परिसर में चाय का स्टॉल लगाया जाएगा

(16) कृष्णा फ्रेंड्स ग्रुप के द्वारा चंचल चौराहे पर कस्टर्ड दूध का स्टॉल लगाया जाएगा

(17) श्रीएम आर ग्रुप संगठन के द्वारा योगमाया मंदिर स्थित प्रांगण में पोहे का स्टोल लगाया जाएगा

(18) मां मोती माता मित्र मंडल के द्वारा मोती माता चौक पर पोहे का स्टोर लगाया जाएगा

(19) महाजन स्टोर के द्वारा एमजी रोड पर साबूदाने की खिचड़ी का स्टोल लगाया जाएगा

(20) पटवारी संघ के द्वारा पतिना का पर पानी का स्टोल लगाया जाएगा

(21) भव्य ग्रुप के द्वारा एमजी रोड पर पुदीना खिचड़ी का स्टॉल लगाया जाएगा

(22) जोकर्स ग्रुप आपने रेवा कुंज हैप्पीनेस क्लब के द्वारा रानी गारमेंट्स के सामने आलू बड़ा व मिर्ची का स्टॉल लगाया जाएगा

(23) बड़वानी दहर ग्रुप के द्वारा झंडा चौक पर जलपान की व्यवस्था की जाएगी

(24) मां भवानी माता मित्र मंडल के द्वारा चावल खिचड़ी की व्यवस्था की जाएगी

(25) रानू स्टोर के द्वारा पोहे का स्टॉल लगाया जाएगा

(26) शिव शक्ति सेवा मंडल के द्वारा जलपान का स्टॉल लगाया जाएगा