भोपाल के टीआई ने महिला को गोली मारने के बाद कि आत्महत्या

इंदौर- पुलिस कंट्रोल रूम रीगल पर एक टीआई द्वारा महिला कांस्टेबल को गोली मार दी गई एवं खुद को भी गोली मार ली, टी आई की मौके पर ही मौत महिला कांस्टेबल उपचार हेतु हॉस्पिटल रवाना .
आज इंदौर में जानकारी अनुसार भोपाल में पदस्थ थाना प्रभारी हाकम सिंह पवार ने एक महिला पुलिसकर्मी को मारी गोली उसके बाद खुद को भी मारी गोली

इंदौर में पूर्व में सराफा , सिमरोल , अन्नपूर्णा भी रह चुके हैं हाकम सिंह पवार थाना प्रभारी
टीआई हाकमसिंह पंवार श्यामलाहिल्स भोपाल में पदस्थ थे।