बड़वानी के सामूहिक विवाह आयोजन में 160 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
जनपद पंचायत बडवानी के 51 और पाटी के 78 तथा
नगरीय निकायो के 31 जोड़ों ने लिया मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ
बड़वानी 16 जून 2022/ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत गुरूवार को कृषि उपज मण्डी बड़वानी में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया । इस आयोजन में कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने गायत्री मंत्रों के साथ विधि-विधान से 160 कन्याओं के विवाह की रस्में अदा की । गायत्री धाम सेंधवा से आए आचार्य मेवालाल पाटीदार तथा उनके 40 उप आचार्यों ने विवाह संस्कार वैदिक रीति- रिवाज से संपन्न करवाए।
प्रशासनिक अधिकारी बने घराती और बाराती
पंचायत चुनाव की आदर्श आचार संहिता के मददेनजर निर्वाचन आयोग की विशेष अनुमति से आयोजित इस विवाह कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों ने ही घराती और बाराती की भूमिका बढ़-चढ़कर निभाई। जिसके कारण वर-वधु के साथ आये परिजनों एवं अधिकारियों को पृथक-पृथक पहचानना मुश्किल भरा था, क्योंकि कौन घराती और कौन बाराती था, यह किसी के हाव-भाव से नहीं पहचाना जा रहा था ।
बड़वानी में 160 जोड़ो का हुआ विवाह
एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर ने बताया कि बड़वानी के कृषि उपज मण्डी प्रांगण में आयोजित इस सामूहिक विवाह आयोजन में विकासखण्ड पाटी के 78 कन्याओं का एवं विकासखण्ड बड़वानी के 51 कन्याओं का तथा समस्त नगर निकायो के क्षेत्र की 31 कन्याओं का विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत करवाया गया है। इस दौरान उन्हें गृहस्थी एवं श्रृगांर की वस्तुए एवं नगद राशि का चेक भी उपहार स्वरूप भेंट किया गया है।
सम्पूर्ण जिले में हुआ 282 कन्याओं का विवाह
उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री धर्मेन्द्र गांगले से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरूवार को मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह का आयोजन बड़वानी, राजपुर, निवाली, पानसेमल में किया गया । इन आयोजनो में कुल 282 कन्याओं का विवाह योजना के तहत करवाया गया है। इसमें से बड़वानी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 160 कन्याओं का, राजपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 44, कन्याओं का, निवाली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 51 कन्याओं का एवं पानसेमल में आयोजित कार्यक्रम में 27 कन्याओं का विवाह करवाया गया है।