खेल सामग्री के क्रय प्रकिया में पाई गई अनियमितता पर 98 जनशिक्षको की रूकी 1-1 वेतनवृद्धि

बड़वानी 15 जून 2022/ कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के निर्देश पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री निलेषसिंह रघुवंशी ने सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में खेल सामग्री की क्रय प्रक्रिया में अनियमितता पाई जाने एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी के जाॅच प्रतिवेदन के आधार पर एवं संबंधित जनशिक्षको को कारण बताओ सूचना पत्र पर दिये गये उत्तर से असंतुष्ट होते हुये 98 जनशिक्षको की 1-1 वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश जारी किये है। इसमें विकासखण्ड बड़वानी के 18, विकासखण्ड पाटी के 14, विकासखण्ड राजपुर के 14, विकासखण्ड ठीकरी के 11, विकासखण्ड सेंधवा के 16, विकासखण्ड पानसेमल के 17, विकासखण्ड निवाली के 8 जनशिक्षक सम्मिलित है।
सहायक आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड बड़वानी में जनशिक्षक अभिनंदन भावसार, हीरालाल बड़ोले, आशीष मण्डलोई, यशवंतसिंह चौहान, मनोज सिसोदिया, कैलाश पंवार, राधेश्याम यादव, विजयसिंह चौहान, अश्विन भट्ट, मगनसिंह चौहान, दौलतराम खेड़े, कमलेश पांचाल, मंगत डावर, कैलाश डावर, प्रियंका भदौरिया, राकेश अस्तरे, प्रदीप सागोरे, संजय चौहान, विकासखण्ड पाटी के जतन सोलंकी, दयाराम अलावे, भंतरसिंह चौहान, दिनेश चौहान, संजय बरडे, सिताराम रावत, अनूप सोनी, नरेन्द्र बामनिया, प्रकाश अलावे, मोहन सस्ते, रमेश वास्कले, फिरोज खान, संजय पांजरे, शोभाराम रावत, विकासखण्ड राजपुर के अश्विन कुमार तिवारी, इंदरसिंह मेहता, संदीप एस्के, गंगाराम मुजाल्दे, मंशाराम जमरे, सुरेशचन्द्र राठौड़, रामलाल डावर, राजेश सोलंकी, सुरेश कुमार निंगवाल, गोविन्द मोरे, संतोष तावड़े, रूपला सोलंकी, किशोर पंवार, अनिल अवासे, विकासखण्ड ठीकरी के सुनिता नागर, संजय यादव, प्रेमसिंह तंवर, दिलीप जायसवाल, शांतिलाल यादव, मुकेश सोलंकी, दिनेश जमरे, प्रद्युमनसिंह तोमर, कमल वास्कले, कृपाल जमरे, दिनेश भंवर, विकासखण्ड सेंधवा के विजय चौहान, दिनेश अवास्या, लावरिया खरते, ध्यानसिंह देवरे, रंजीत सोलंकी, रामेश्वर सिंगोरिया, बिसन अस्के, ओंमकार सागरे, कावसिंह पंवार, रफायल बण्डोड, मनोज रावत, आकाश भादलिया, गोपाल पंवार, सुखदेव आर्य, जयसिंह सोनाने, मथीलदा सोलंकी, विकासखण्ड पानसेमल के अजय नावड़े, सुनिल बोरसे, जगन शिन्दे, गणेश साटोटे, विनोद सिरसाठ, गब्बर मकवाने, शांतिलाल मोरे, शांतिलाल गवले, जितेन्द्र पंवार, संजय राठौड, ममता वर्मा, कैलाश बोरसे, मनोहर ऐसीकर, महेश हिरवे, सिताराम राठौड, रतन भौसले, प्रकाश मराठे, विकासखण्ड निवाली के भीमराज पंवार, कुलदीप पाटीदार, भीमसिंह बघेल, अमरसिंह सिसोदिया, दीपक राठौड, राजेश पाटील, मगन सैनानी, रामेश्वर जाधव के नाम सम्मिलित है।