डीआईजी का निरीक्षण सम्पन्न

डी0आई0जी0 निमाड़ रेंज, खरगोन द्वारा वार्षिक निरीक्षण के दौरान परेड का किया निरीक्षण व पुलिस दरबार में अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं को सुना-*

” *हर चहरे पर हो मुस्कान इसका हम सब को रखना होगा ध्यान”*

आज दिनांक 10.05.2022 को डी0आई0जी0 निमाड़ रेंज खरगोन द्वारा पुलिस परेड ग्राउण्ड डी0आर0पी0 लाईन बड़वानी में वार्षिक निरीक्षण के दौरान परेड की सलामी ली, परेड का नेतृत्व् रक्षित निरीक्षक, श्री इनोद रंधावा ने किया। डी0आई0जी0 ने परेड का निरीक्षण किया। परेड प्रशिक्षण भी कराया गया। जिन पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों का टर्न आउट बेहतर पाया गया उन्हे पुरूस्कृत किया गया एवं जिन अधिकारियों /कर्मचारियों का टर्न आउट अच्छा नहीं पाया गया उन्हे दण्डित किया गया । डी0आई0जी0 द्वारा बताया गया कि लाईन में परेड के दौरान कर्मचारियों को व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जावे । इसके पश्चात एम0टी0वाहनों का निरीक्षण किया । वाहन शाखा का समग्र मुल्याकंन किया गया जिसमें वाहनों में पी0ए0 सिस्टम, बल्वा ड्रिल की तैयारीको डी0आई0जी0 द्वारा देखा गया।

पुलिस दरबार में पुलिस अधीक्षक, दीपक कुमार शुक्ला द्वारा डी0आई0जी0 को दुरूस्त देहात के थाना क्षेत्र में कर्मचारियों के निवास के लिये बेरिक (बड़ा हाल) बनाने का सुझाव दिया, कर्मचारियों द्वारा आवास की समस्या् बतायी, साथ ही महिला पुलिस कर्मियों द्वारा विभाग में दोनों पति-पत्नि सर्विस है और उनके छोटे बच्चों की देखभाल के लिये केयर सेंटर का सुझाव दिया गया। जिससे कर्मचारी फ्री होकर अपनी डयूटी अच्छे से कर सके । उक्त सुझाव का प्रस्ताव बनाकर पुलिस मुख्या लय एवं शासन को भेजने हेतु डी0आई0जी0 ने निर्देश दिये। डी0आई0जी ने कहा थाना क्षेत्र में पेदल मार्च व भ्रमण करने पर शहर में पेट्रोलिंग भी होती और स्वा स्वास्थ्य भी ठीक रहता है । स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रह कर थाने में पी0टी0 व मोरनिंग वाक किया जावे। थाने में सप्ताह में एक दिन परेड करवायी जावे। सभी पुलिस कर्मियों की जिम्मे्वारी है वह अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे । थानों में हथियारों की नियमित साफ-सफाई की जावे। प्रत्येक तीन माह में थाने में रखे आर्म्स वेरिफिकेशन हेतु लाईन से टीम भेजी जाकर आर्म्स का वेरिफिकेशन करवाया जावे। पुलिस कर्मी डयूटी के दौरान नशे का सेवन न करे । अपनी वर्दी ठीक से पहने, अपने टर्न आउट का विशेष ध्यान रखे । वर्दी पहनी हे तो अनुशासन होना चाहिये, वर्दी से अपकी पहचान है, वर्दी के प्रति समर्पण की भावना रखे । अच्छे से अपनी डयूटी करे, हसते-मुस्कुसराते रहे और हर चहरे पर हो मुस्कान इसका हम सब को रखना होगा ध्यारन । दरबार में करीब150 पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित थे ।

दरबार के पश्चात डी0आई0जी0 ने पुलिस लाईन में र्क्वाटर गॉड पर गाड ऑफ होनर (सलामी) के पश्चात स्टोर शाखा, र्क्वाटर गॉड रूम, आर्म्स शाखा, रोजनामचा, केश शाखा, एम0टी0 शाखा, स्टोर शाखा का रेकार्ड व रजिस्टरों का सत्यापन किया । डीआईजी द्वारा पुलिस लाईन के समग्र मुल्याकंन में जिले का काम उच्च श्रेणी का पाया जाने पर शुभकानाएं दी । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक, श्री दीपक कुमार शुक्ला, अति0 पु0अ0, श्री आर0डी0प्रजापति, एसडीओपी0 राजपुर, श्री पदम सिंह बघेल, एसडीओपी0 बड़वानी, श्रीमती रूपरेखा यादव, उ0पु0अ0 अजाक, बड़वानी, श्री कुंदन मण्डलोई, आर0आई0 श्री इनोद रंधावा, थाना प्रभारी बड़वानी निरीक्षक, श्री शंकर सिंह रधुवंशी, थाना प्रभारी राजपुर, निरीक्षक, श्री यशवंत बड़ोले, थाना प्रभारी अंजड़, श्रीमती सोनू सिटोले, महिली थाना प्रभारी, निरीक्षक, श्री विजय वर्मा, थाना प्रभारी पाटी, उप निरीक्षक, श्री आर0के0 लोवंशी, थाना प्रभारी सिलावद, उप निरीक्षक, श्री विजय रावत, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का ऑफीस स्टांफ, यातायात शाखा का स्टाफ, एम0टी0 शाखा का स्टाफ, आरमोर्रर शाखा का स्टा्फ, अजाक शाखा का स्टाफ, महिला सेल शाखा का स्टाफ, स्टोर शाखा का स्टाफ आदि पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।