झांसा देकर महिला के खाते 33 लाख उड़ाने वाला ठग गिरफ्त में

इंदौर

इंदौर की एक महिला प्राध्यापक को झारखंड के धनबाद में रहने वाले हरीश दास ने बैंक खाते का केवाएसी अपडेट करने के नाम पर मैसेज भेजा था। इसके बाद उनके खातों की डिटेल पूछकर दो बैंक खातों के नेट बैंकिंग की लाग इन आईडी क्रियेट की। मोबाइल फोन के नंबर चेंज किए और खातों से 33 लाख रुपए निकाल लिए। बैंक खातों से पैसा निकालने का मैसेज प्रोफेसर को नहीं मिला था, इसलिए वे कई दिन बाद जब बैंक गई तो खाते में पैसा नहीं होने की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने क्राइम ब्रांच को 3342000 की धोखाधड़ी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
साइबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद जांच की गई। इसमें सामने आया कि झाारखंड के धनबाद के हरीश दास ने प्रोफेसर के साथ साइब्रर क्राइम को अंजाम दिया था। इंदौर से निरीक्षक राशिद अमहद के नेतृत्व में एक टीम धनबाद भेजी गई थी। आरोपी हरीश ने बताया कि उसे फर्जी खाते दूसरे आरोपियों से आठ हजार रुपए में खरीदे थे। इसके बाद उन्हें बल्क मैसेज भेजे थे। इनमें से एक मैसेज इंदौर की महिला प्रोफेसर का था। उन्होंने मैसेज का जबाव दिया और उसने उनसे ठगी कर ली। आरोपी से पुलिस ने चार सिम, दो मोबाइल और तीन लाख पचास हजार रुपए बरामद किए हैं।