ईमानदार और स्पष्ट छवि रखने वाली संयुक्त कलेक्टर जानकी यादव जो वर्तमान में भू अर्जन अधिकारी नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण बड़वानी धार में लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रही थी उन्हें तबादला कर अलीराजपुर भेजा जा रहा है जहां वह मूल विभाग में वापसी के साथ प्रशासनिक अधिकारी के बतौर काम संभालेगी वही पूरे प्रदेश में 30 से अधिक संयुक्त कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर के तबादले किए गए जो कई जिलों में इधर से उधर किए गए हैं जिनकी सूची इस प्रकार हैडिप्टी कलेक्टर दिव्या पटेल धार से खरगोन औऱ सुश्री नेहा शिवहरे डिप्टी कलेक्टर खरगोन से धार,सतना में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर श्रीमती साधना कमलकांत परस्ते का कटनी तबादला, डिप्टी कलेक्टर प्रशांत त्रिपाठी भी सीधी स्थानांतरित। उमरिया से नीरज खरे एवं सीधी से सधीर कुमार बैक को भेजा गया सतना।