बड़वानी 08 मई 2021/कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना (आयुष्मान भारत निरामय) योजना के तहत पात्र हितग्राहियों का कोरोना का प्रायवेट अस्पतालों में होने वाले निःशुल्क उपचार के लिए अपर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नियुक्त नोडल अधिकारी उक्त योजना के तहत जिले में संचालित प्रायवेट चिकित्सा संस्थानों को संबद्ध करवाने एवं गरीबों के निःशुल्क उपचार की समुचित प्रक्रिया सुनिश्चित करायेंगे।