सेंधवा-अवैध कालोनी काटकर प्लाट विक्रय करने वाले पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र मोतियानी और उनकी पत्नी पर मामला दर्ज, शहर थाना सेंधवा पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ हुई,कृषि भूमि पर प्लाट काटने ओर मूलभूत सुविधाएं न देने का मामला,एसडीएम के प्रतिवेदन के आधार पर धारा 420, 467 सहित नपा अधिनियम की धारा 339 ‘ग’ के तहत मामला दर्ज,जांच प्रतिवेदन के आधार पर मोतियानी द्वारा बिना डायवर्शन कृषि भूमि पर प्लाट काटकर बेचे गए ओर विकास अनुज्ञा भी नही ली गई थी, मामला जिन नपा अध्यक्ष और उनकी पत्नी पर दर्ज किया गया है वो सेंधवा विधायक ग्यारसीलाल रावत के निकटवर्ती है,कुल 3 एफआईआर दर्ज जिसमे 1 राजेन्द्र मोतियानी ओर 2 उनकी पत्नी के नाम से दर्ज