एक दिन की भागवत का होगा आयोजन

सेंधवा- अग्रवाल समाज महिला मंडल द्वारा मंगल भवन परिसर में दिनांक 25 फरवरी को 1 दिन की भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर महिला मंडल एवं अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों के बीच एक बैठक सत्यनारायण मंदिर पर संपन्न हुई , जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई,श्रीमती चंदा तायल ने बताया आमतौर पर भागवत कथा 7 दिनों में कही जाती है परंतु यह विशेष आयोजन है जिसमें सुबह 12:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 6:00 बजे समाप्त होने वाली कथा संपूर्ण भागवत का सार बताया जाएगा ,विनीता सिंवहल सचिव महिला मंडल ने बताया पंडित राधेश्याम जी(राधें) उज्जैन के मुखारविंद से होने वाली उक्त भागवत का आयोजन अग्रवाल समाज के ही समाज जनों के लिए किया जा रहा है ,गौरतलब है कि कोरोना काल के चलते बीते वर्ष किसी भी तरह के आयोजन नहीं हो पाए हैं इसलिए इस आयोजन को लेकर के समाज में हर्ष व्याप्त है ,महिला मंडल पदाधिकारी एवं अग्रवाल समाज पदाधिकारियों द्वारा सभी समाज जनों को बढ़-चढ़कर इस भागवत कथा का लाभ लेने का आग्रह किया गया है,बैठक में कैलाश एरन, श्यामसुंदर तायल, गोपाल तायल, गिरधारी गोयल, विकास खंडेलवाल ,हेमंत गर्ग, श्रीमती चंदा तायल ,विनीता सिंव्हल, कविता बंसल(गोई) , सुशीला सिंवहल,मीना(चौमू वाला),निर्मला मंगल