एसडीओपी सेंधवा का तबादला पीथमपुर अब नए आएंगे बारिया

सेंधवा शहर के चर्चित अनुविभागीय पुलिस अधिकारी तरुणेंद्र सिंह बघेल का तबादला पीथमपुर जिला धार के नगर पुलिस अधीक्षक के रूप में हुआ वही बड़वानी जिले के सेंधवा के लिए कुक्षी धार में वर्तमान में पदस्थ मनोहर बारिया एसडीओपी सेंधवा का चार्ज संभाल लेंगे ज्ञातव्य है कि विधानसभा चुनाव से लेकर कोरोनावायरस ड्यूटी तक को शिद्दत से निभाने वाले एसडीओपी तरुणेंद्र सिंह बघेल अत्यंत सरल और सुलझे हुए अधिकारी के रूप में अपनी छवि सेंधवा में बना चुके ऐसे में अचानक उनके ट्रांसफर के बाद नए आने वाले अधिकारी शहर को ओर अनुभाग को ऐसे ही बनाये रखेगे सभी उम्मीद कर रहे है