पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में स्थानांतरण एक साथ 139 की सूची जारी

….हेमन्त गर्ग…..भोपाल – आज जारी आदेश में पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन उपरांत पुलिस मुख्यालय भोपाल के परिपत्र क्रमांक-पुमु/3/कार्मिक/4/1499/2020, दिनांक 10.06.2020 में दिये गये निर्देशानुसार निम्नलिखित शासकीय सेवकों को “स्वयं के व्यय पर” अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक नाम के सम्मुख दर्शित इकाई में स्थानांतरित किया गया है जिसमे लगभग प्रदेश के सभी जिलों से स्थानांतरण हुए है