….हेमंत गर्ग……सेंधवा-किसी भी मजबूत संगठन की रीढ़ की हड्डी उसके कार्यकर्ता होते है । जिस संगठन में कार्यकर्ताओं की फौज होकर अनुशासन में रहकर कार्य करती वह संगठन हमेशा शिखर पर ही रहता है । आज भाजपा देश ही नहीं पूरे विश्व में राजनीति संगठन में सबसे बड़े दल के रूप में उभरा है । उक्त बात भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने भाजपा स्थापना दिवस पर नपा जनसंपर्क कार्यालय में दोपहर 3 बजे व्यक्त किए ।
भारतीय जनता पार्टी का 46 वा स्थापना दिवस नपा अध्यक्ष जनसंपर्क कार्यालय पर मनाया गया । भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपाई के चित्र पर माल्यार्पण कर ध्वज पूजन कर स्थापना दिवस मनाया गया । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राहुल पवार ने भाजपा की स्थापना के बाद संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा देश का एक मात्र ऐसा संगठन है जिसमें अनुशासन होकर प्रजातंत्र के तहत संगठन का संचालन होता है चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन गया तो किसान का पुत्र मुख्यमंत्री, संगठन में काम को महत्व के साथ कार्यकर्ता को महत्व दिया जाता है । इस लिए भाजपा एक मजबूत संगठन के रूप में स्थापित हो गया । गणेश राठौड़ ने कहा कि भाजपा को इस मुकाम पर पहुंचने पर कई कार्यकर्ताओं के बलिदान, समर्पण, की बदौलत भाजपा दो से शिखर तक पहुंची है । आज भाजपा को हटाने के लिए पूरा विपक्ष एक होकर भी बीजेपी का सामना नहीं कर पा रही है । महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा, श्याम पाटिल, विवेक छाबड़ा, प्रकाश निकुम, युवा मोर्चा के रोहित गर्ग, विवेक तिवारी, सचिन शर्मा ने भी अपने विचार रखे। आभार दुर्गेश शर्मा ने व्यक्त किया । इस दौरान नगर के सभी बूथ केंद्रों पर भाजपा का ध्वजारोहण किया गया । नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने अपने निवास पर ध्वज लगाकर नगर वासियों को भाजपा की स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ट सुरेश गर्ग, सुनील शर्मा, कालू सावले, अखिलेश पवार, विक्की वर्मा, रामेश्वर पालीवाल, मुकेश चौधरी, दीपक पाटिल, सुनील भिंडा, बबलू चौधरी, प्रिया पवार, नंदा गुर्जर ज्योत्सना अग्रवाल आदि मौजूद थे ।