मंजुला जोशी की शासकीय सेवा से भावभीनी विदाई

….हेमन्त गर्ग……. मंजुला जोशी की शासकीय सेवा से भावभीनी विदाई

बड़वानी:- प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद भीम नायक शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी, हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मंजुला जोशी शासकीय सेवा से निवृत्त हुईं । सेवानिवृत्ति के इस अवसर पर महाविद्यालयीन प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य व महाविद्यालय परिवार की ओर से उन्हें शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।
शासकीय सेवा में डॉ. मंजुला जोशी ने 43 साल तक पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ महाविद्यालय में अध्यापन कार्य किया । इस लंबे अंतराल में इनसे अनेक छात्रों ने ज्ञान प्राप्त किया और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाऍं दे रहे हैं। उन्हीं के मार्गदर्शन में लगभग 12 शोध विद्यार्थियों ने अपनी पी -एच. डी. पूर्ण की है । लेखिका के रूप में उनकी पुस्तक *निमाड़ी लोकोक्ति कोश* प्रकाशित हुईं हैं , जो विशेष लोकप्रिय रही है एवं साहित्य के क्षेत्र में कई पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं। इनके द्वारा लिखे गए कईं शोध आलेख भी प्रकाशित हुए हैं । इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी विभाग सम्मिलित हुए । साथ ही एन.एस. यू. आई . और ए. बी. वी. पी . के विद्यार्थी भी शामिल हुए । डॉ. आशा साखी( गुप्ता) , डॉ. सपना सोनी , डॉ.के. एस. बघेल, डॉ. अभिलाष साठे , डॉ. दिनेश वर्मा, डॉ. रणजीत सिंह मेवाड़, डॉ. अंतिमबाला जायसवाल, प्रो. नारायण रैकवार, प्रो. अनिता खाण्डे, प्रो. अरुणा खाण्डे एवं पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।कार्यक्रम का संचालन डॉ.आर एस.मुझाल्दा ने किया । आभार डॉ.शीला बघेल ने माना