सांसद की कार्यशैली से लोग खुश नजर आए

….हेमंत गर्ग……

*क्षेत्र का सर्वांगीण विकास और जनकल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है : लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल*

*सेंधवा और राजपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के कार्यों की समीक्षा बैठक लोकसभा सांसद गजेंद्रसिह पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई*

*बड़वानी:* सेंधवा और राजपुर जनपद पंचायत क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक खरगोन बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों, जनपद पंचायत पदाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में क्षेत्र की प्रगति और जनकल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

सांसद गजेंद्र सिंह पटेल जी ने समीक्षा के दौरान क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित जनहितैषी योजनाओं की जमीनी हकीकत को परखा और यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास और जनकल्याण ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सांसद जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकास कार्य समय और गुणवत्ता के साथ पूरे हों।

सांसद पटेल ने आगे कहा कि सरकार की नीतियों को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच निरंतर समन्वय आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल आपूर्ति और सड़क निर्माण जैसी योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की और आवश्यक सुधार के लिए अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।

इस बैठक में राजपुर जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनीता सरदार खन्ना, सेंधवा जनपद अध्यक्ष श्रीमती लता सीताराम पटेल, उपाध्यक्ष श्रीमती मायादेवी प्रकाशचंद्र यादव, राजपुर मंडल अध्यक्ष कृष्णा धनगर, ओझर मंडल अध्यक्ष शशिकांत साहू, जुलवानिया मंडल अध्यक्ष गोलू यादव, प्रकाश चौहान, जीतू यादव, सहित सभी जनपद सदस्यगण और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।