अटल बिहारी को याद किया भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

….हेमंत गर्ग……

हार नहीं मानूंगा, रार नई ठानूंगा…. किसी भी परिस्थिति से जूझने ओर हार नहीं मानने का यह मंत्र देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वी जयंती पर नपा अध्यक्ष जनसंपर्क कार्यालय पर उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यक्त किए ।
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि भारतीय राजनीति में अजातशत्रु की तरह याद किए जाने वाले अटलजी को आज पूरा देश श्रध्दांजली दे रहा है । इसमें कोई संदेह नहीं कि देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्राप्त करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति में रहते हुए एक विशिष्ट ओर सहरानीय मुकाम हासिल किया था ।अटल बिहारी वाजपेयी को कई बार सम्मानित किया जा चुका है उन्हें 1992 में पद्म विभूषण, 1994 में लोकमान्य तिलक पुरस्कार, श्रेष्ठ सांसद पुरस्कार व गोविंद वल्लभ पंत जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था सन 2014 में देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा गया था । अटलजी के जीवन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बहुत प्रभावित रहे है अटलजी खुद पंडित श्यामप्रसाद मुखर्जी से प्रभावित रहे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य ने कहा कि भाजपा की स्थापना 1980 में अटलजी के नेतृत्व में हुई थी । अटलजी एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेता, प्रखर राजनीतिज्ञ, नि:स्वार्थ सामाजिक कार्यकर्ता, सशक्त वक्ता, कवि, साहित्यकार, पत्रकार और बहुआयामी व्यक्तित्व वाले व्यक्ति के धनी थे। भाजपा में एक उदार चेहरे के रूप में उनकी पहचान थी। अटल जी ने भारत के चारों कोनो को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए सड़क मार्गों का विस्तार हेतु स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना को प्रारंभ किया था । उनके कार्यकाल में इतनी सड़कों का निर्माण हुआ उन्होंने 100 पुराने कावेरी जल विवाद को भी सुलझाया था । पूर्व जिलाध्यक्ष एस वीरा स्वामी ने बताया कि भाजपा का पहला अधिवेशन 1980 में बॉम्बे में हुआ था जब हम लोग ट्रक में रेत भरकर उसमें गादी बिछाकर सम्मेलन में सम्मिलित हुए थे । उस समय अटलजी ने कहा था अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा कमल खिलेगा । आज वही कमल पूरे देश में खिल रहा है । नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने कहा भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है जो भारत को एक सुदृढ़, समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प है। भारत को एक समर्थ राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ भाजपा का गठन अटलजी के नेतृत्व में हुआ था । इस अवसर पर भारतरत्न अटलजी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव, लक्ष्मी शर्मा, राहुल पवार, सुरेश गर्ग, छोटू चौधरी, गणेश राठौड़, रामेश्वर पालीवाल, सचिन शर्मा, विवेक तिवारी, रोहित गर्ग, कृष्णा पालीवाल, नंदा गुजर, अनिता धामोने, ललिता शर्मा, ज्योसना अग्रवाल, प्रिया पवार, सुनील शर्मा, कालू सावले, अखिलेश पवार, विक्की वर्मा, शाकिर चंदेजा, संजय चौधरी, मुकेश चौधरी मौजूद थे ।