अनुसूचित जनजाति आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सेंधवा नजूल प्रकरण की कार्यवाही के संबंध में एक बार फिर राजस्व मंत्री से मुलाकात कर नजूल भूमि के संबंध में चर्चा की ।
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि सेंधवा की आवासीय व व्यवसायिक भूमि पर निर्माण पर एसडीएम द्वारा नजूल की भूमि का स्वामित्व बता कर किस आधार पर निर्माण कार्य के साक्ष्य मांगकर नोटिस जारी किए गए थे । जिसकी वजह से आवासीय व व्यवसायिक लोगो में भय की स्थिति निर्मित होकर सरकार के खिलाफ आक्रोश की स्थिति निर्मित होने पर पीड़ित लोग अपने स्वामित्व की भूमि को नजूल की भूमि बताते हुए मिले नोटिस के संबंध में अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य से समय समय पर मिलकर अपना विरोध दर्ज कर इस प्रकरण का हल की मांग रखी गई थी । इसके संबंध में आर्य ने राजस्व मंत्री करणसिंह व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से नगर के लोगो की भावना व स्वामित्व को लेकर हो रहे हो रहे आक्रोश व स्वामित्व के आवश्यक दस्तावेज देते हुए समस्या के निकारण के संबंध में मुलाकात की जा चुकी थीं । तब मुख्यमंत्री यादव व राजस्व मंत्री करणसिंह ने आश्वासन दिया था कि इस समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाएगा । मुलाकात के एक माह के बाद नजूल के संबंध में क्या कार्यवाही हुई है इस संबंध में अजजा आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य ने राजस्व मंत्री करणसिंह से गुरुवार को मुलाकात कर नजूल भूमि जो आवासीय होकर 100 वर्ष से अधिक समय से भूमि का स्वामित्व रखते हुए निर्माण व उपयोग किया जाता रहा है। इस बीच सरकार के तत्कालीन कलेक्टर द्वारा दिशा निर्देश देकर खसरे में भूमि को नजूल भूमि में परिवर्तन की गई जिसकी कोई नोटिस नहीं दिए गए ओर ना दावे आपत्ति ली गई थी यह आमजनों का कहना है खसरे में क्या परिवर्तन किए गए इसकी जानकारी से आमजन अनभिज्ञ थे । तत्कालीन एसडीएम द्वारा नगर के कुछ हिस्से को जो आवासीय या व्यवसायिक भूमि को नजूल भूमि बताते हुए नोटिस जारी किए गए थे । जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त होकर लोगों ने सासंद गजेंद्र सिंह पटेल व अजजा आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य से मिलकर अपना विरोध जताया कर अपने स्वामित्व के दस्तावेज प्रस्तुत किए गए थे । उक्त भूमि पर नपा द्वारा राजस्व की वसूली भी की जा रही थी । इस संबंध में आर्य पुनः राजस्व मंत्री करणसिंह से मुलाकात की गई जिसको लेकर मंत्री करणसिंह ने बताया कि इस संबंध में कार्यवाही प्रचलित है उन्हें अपने पीएस से खुद व आर्य से चर्चा भी कराई । पीस ने कहा कि इस संबंध में कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है ।
Prev Post