धूमधाम से मनेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को अग्रवाल समाज धूमधाम से मानने का निर्णय लेकर समाज के मंदिर श्री सत्यनारायण मंदिर पर साज सज्जा, विद्युत रोशनी व प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान श्रीकृष्ण नटखट माखन चोर कन्हैया की झांकी बनाई जाएगी । अग्रसेन जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जावेंगे।
अग्रवाल समाज के सुनील अग्रवाल व निलेश अग्रवाल ने बताया की श्री कृष्ण जन्म उत्सव एवम् 3 ओक्टूम्बार को अग्रसेन जयंती के संबंध में अग्रवाल समाज की कार्यकारणी की बैठक श्री सत्यनारायण मंदिर पर मंगलवार रात्रि 8 बजे सम्पन हुई । बैठक में निर्णय लिया गया की दिनांक 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर समाज द्वारा भव्य रूप से भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मानने का निर्णय लिया गया है इस अवसर पर मंदिर पर साज सज्जा की जाकर विद्युत रोशनी की जाकर भगवान बाल गोपाल श्रीकृष्ण की झांकी प्रतिवर्षानुसार बनाई जावेगी । नगर की बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु मंदिर में आते है उनके लिए मनमोहक झांकी के निर्माण हेतु मुकेश मित्तल को जिम्मेदारी सौंपी गई है । मध्यरात्रि में भगवान के जन्म तक भजन कीर्तन किया जायेगा इसकी जिम्मेदारी राकेश ऐरन को दी गई है । रात्रि 12 बजे भगवान लक्ष्मीनारायण की महा आरती कर मंझारी व माखन मिश्री का प्रसाद वितरण किया जायेगा । इसकी जिम्मेदारी समाज के संक्षरक कैलाश काका ऐरन ने ली है । उक्त आयोजन में समाज बंधुओ से राशि संग्रहित कर व्यय किया जायेगा । ताकि समाज के फंड पर अतरिक्त भार नहीं आवे । इसके अलावा 3 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती आ रही है समाज द्वारा जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम मंगल भवन में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान बैठक में समाज अध्यक्ष श्यामसुंदर तायल, कैलाश एरन, गिरधारी गोयल, द्वारकाप्रसाद तायल, शंकरलाल गोयल, राकेश ऐरन, गोपाल तायल, राहुल गर्ग, महेश गर्ग, सुनील अग्रवाल, सौरभ तायल, राजेंद्र नरेड़ी, अंकित गोयल, गोपाल गर्ग, गोपाल मित्तल, हरी गोयल, कमल अग्रवाल, परेश खंडेलवाल, कैलाश तायल, सुधीर मंगल, श्यामसुंदर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, कमल मित्तल, मौजूद थे।