सेंधवा में निकली भव्य तिरंगा यात्रा नपा का आयोजन

सेंधवा-हेमंत गर्ग-

हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा सरकार की मंशा के तहत नगर से तिरंगा रैली निकाली गई जिसमे जनप्रतिनिधि, पार्षद, छात्र छात्राऐ अधिकारीगण कर्मचारीगण सम्मिलित हुए ।
नगर पालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया । रैली दोपहर 3 बजे एसडीएम कार्यालय से प्रारंभ हुई जिसमे नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव उपाध्यक्ष मोहन जोशी प्रवक्ता सुनील अग्रवाल पार्षद प्रकाश निकुम, निलेश यादव, अनिता धामोने, सचिन शर्मा, सुनील शर्मा, तहसीलदार मनीष पांडे, सीएमओ मधु चौधरी, नायब तहसीलदार शर्मा, उपयंत्रि विशाल जोशी रेली में सबसे आगे चल रहे थे। स्कूल के छात्र छात्राऐ हाथो में तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय, झंडा ऊंचा रहे हमारा, स्वतंत्रता दिवस अमर रहे, हर घर तिरंगा के जय घोष लगाते हुए लोगो को राष्ट्र के प्रति समर्पण, राष्ट्र के प्रति आस्था रखते हुए हर घर तिरंगा लगाने का संदेश दे रहे है । रेली एसडीएम कार्यालय से प्रारंभ होकर पुराने बस स्टेंड, भवानी चौक, तिरंगा चौक, गुरुद्वारा, संत बिनोवा मार्ग, श्याम बाजार, राम बाजार से होकर एसडीएम कार्यालय पर समाप्त हुई । इस दौरान तहसीलदार मनीष पांडे ने कहा की राष्ट्रीय पर्व है शासन के निर्देश पर नगर पालिका ने तिरंगा रैली का आयोजन किया है । जनता सह सम्मान अपने घर व्यवसाय स्थान पर ध्वज फहराया पर ध्वज की संहिता का ध्यान रखते हुए ध्यान रखे ध्वज उल्टा ना फहराया जावे ध्वज खंडित (फटा ना ) हो इसका ध्यान रखें । नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने कहा की राष्ट्रीय पर्व है इस पर्व को उत्साह के साथ मनाते हुए हर व्यक्ति ने हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाना चाहिए । यह हमारे गर्व का प्रतिक है ।