अंतर सिंह आर्य मिले मुख्यमंत्री मोहन यादव से

वरला तहसील को नया ब्लाक बनाने व सेंधवा नगर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने नजूल भूमि संबंधी मकान मालिकों को दिए नोटिस के संबंध में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने भोपाल मुख्यमंत्री कार्यालय पर मुख्यमंत्री से भेट कर संबंधित कागज देते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का निवेदन किया । उक्त जानकारी भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने देते हुए बताया की नगर के आवासीय व व्यसायिक मालिको को अनुविभागीय अधिकारी द्वारा नजूल की भूमि पर मकान निर्माण करने संबंधित नोटिस देकर संबंधित दस्तावेज लेकर नियत समय पर पेशी पर उपस्थित होने के संबंध में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य से उनके सेंधवा स्थित निवास पर मिलकर अनुविभागीय अधिकारी के नोटिस व मकान का मालिकाना हक व नपा में दर्ज संपत्ति के कागज व उनके द्वारा समय समय पर संपत्ति के पेटे जमा टैक्स की रसीद सहित साक्ष्य लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से सोमवार को उनके कार्यालय पर मिले उन्होंने सभी कागज देते हुए बताया की सदर बाजार व राम बाजार 125 वर्ष पुरानी बसाहट है इस आबादी क्षेत्र का खसरा नंबर 235 है जिसका पुराना रिकार्ड में सन 1925 में नगर पालिका आबादी क्षेत्र घोषित किया गया था। इस रहवासी क्षेत्र का 1935_36 में होलकर स्टेट द्वारा सर्वे कराया गया था जिसमे रहवासियों की क्रमवार मकानों की स्थिति दर्ज की गई थी । जो निवासरत मकान मालिकों की संपत्ति थी । सदर बाजार निवासी महेश सोनी ने आवेदन में उल्लेख किया की सन 1925 के खसरा नंबर 235 में आबादी क्षेत्र घोषित कर मुनासिपल कमिटी के नाम से दर्ज था । जो 100 वर्ष से अधिक बसे हुए मकान मालिकों को संज्ञान में लाए बिना राज्य शासन ने 1972 में नजूल को केसे सौप सकता है और अब 52 वर्ष बाद जिस समय मकान मालिकों की तीन पीढियां का समय गुजर चुका है उन्हे आज नोटिस थमा रहे है । उनका आरोप है की यह 1935 _36 के होलकर स्टेट ओर मुनासिपल कमेटी के सेटलमेंट की भी अवहेलना है । 1972 के नजूल की भूमि को लेकर स्थानीय जनता में बड़ा आक्रोश व्याप्त है । इसका निराकरण किया जाना आवश्यक है । मुख्यमंत्री यादव ने तत्काल अधिकारियों को कागज देते हुए इसकी जांच के आदेश देकर आवश्यक कार्यवाही की बात कही । साथ ही आर्य ने सेंधवा की जनता की और से सेंधवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना को केबिनेट की बैठक में स्वीकृति देकर वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने पर आभार व्यक्त करते हुए वरला को नया ब्लाक बनाने संबंधित पत्र भी सोपा गया । आर्य ने कहा की सेंधवा विधान सभा क्षेत्र के सेंधवा ब्लाक बहुत बड़ा होने के साथ साथ 114 पंचायत होकर बड़ा क्षेत्र होने से क्षेत्र के विकास पर भी असर पड़ रहा है क्षेत्र के विकास के लिए वरला तहसील को नया ब्लाक बनाया जाता है तो क्षेत्र का तेजी से विकास होकर आमजनों को सुविधाएं बड़ जावेगी साथ ही अनावश्यक खर्च पर भी रोक लगेगी । इस संबंध में वरला की भौगोलिक स्थिति की जानकारी भी पत्र में दी। मुख्य मंत्री यादव ने इस ओर कार्यवाही का आश्वासन दिया।