नवीन सत्र की शुरुआत 1 जुलाई से प्रारंभ नया कार्यकाल

सेंधवा :-रोटरी क्लब ऑफ सेंधवा ने नए सत्र 2024 – 25 की शुरुआत सामाजिक कार्यों से आरंभ की |पहले दिन 1 जुलाई को नवनियुक्त अध्यक्ष पवन ठक्कर और सचिव अरविंद कुशवाह ने डॉक्टर्स डे, चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के अवसर पर डॉक्टर सम्मान और चार्टर्ड अकाउंटेंट को सम्मानित किया गया | इस मौके पर रोटरी के सभी सदस्यों द्वारा सेमलिया में पौधारोपण किया गया| क्लब के पूर्व अध्यक्ष निलेश अग्रवाल ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए पौधारोपण काफी जरूरी हो गया है| इस बार जिस तरह ऐतिहासिक गर्मी लोगों ने महसूस की है उससे लोगों का रुझान पौधा रोपण की तरफ बढ़ना चाहिए । रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम में एक पौधा मां के नाम से लगाने के अभियान चलाने का आव्हान किया था, इससे भी प्रभावित होकर रोटरी सदस्यों ने आज 21 से अधिक आम और नीम के पौधे लगाए| नए अध्यक्ष पवन ठक्कर ने कहा कि रोटरी लोगों के स्वास्थ्य का हर स्तर पर ख्याल करती है और यही कारण है कि रोटरी के नए सत्र का शुभारंभ संपूर्ण डिस्ट्रिक्ट में आज रक्तदान, स्वास्थ्य कैंप, और पर्यावरण से जुड़े कार्यक्रमों के जरिए किया गया है| साथ ही डे के अवसर पर डॉक्टर पीयूष झवर और चार्टर्ड अकाउंटेंट डे पर सी ए मनीष खले को सम्मानित किया गया|
कार्यक्रम में प्रोफेसर कालूराम शर्मा, राजेश तायल, अंकित गोयल, गिरधारी गोयल, कपिल गोयल, गौरव तायल, पवन तायल, राजेश अग्रवाल, गोपाल गोयल, नीलेश अग्रवाल, राहुल गर्ग, पवन ठक्कर, गोविंद गोयल, अरविंद कुशवाह, मोनू गर्ग, डॉक्टर पीयूष झवर आदि उपस्थित रहे |