सेंधवा-आज के समय मे कहते है बेटीया बेटो से कम नहीं ऐसी ही एक बेटी ने आज अपने पिता को मुखाग्नि देकर इस बात को चरितार्थ करके दिखाया,सेंधवा शहर के सदर बाजार निवासी गिरधारीलाल अग्रवाल का आज आकस्मिक निधन हो गया जिनकी 2 बेटीया है बड़ी एक विवाहिता है और छोटी अविवाहित ओर बेटे के न होने के चलते बेटी ने आगे आकर अपने पिता का अग्निसंस्कार करने का निर्णय लिया और एक बेटे के भांति पिता की अर्थी को कंधा दिया व मुक्तिधाम पर जाकर अपने पिता की अंत्येष्टि की साथ ही आगामी कर्मो के निर्वहन करने के लिए बिटिया महिमा के साथ उनके चचेरे भाई मौजूद रहे,समाजजनों ओर उपस्थित लोगों ने गिरधारी लाल अग्रवाल को श्रद्धांजलि दी