बड़वानी – मनोज ठाकरे हत्याकांड मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला , 7 दोषियो को सुनाई आजीवन कारावास की सजा , 3 आरोपियों को किया दोषमुक्त , ताराचंद राठौर , विजय उर्फ दिग्विजय व 5 अन्य को आजीवन कारावास की सजा , 20 जनवरी 2019 को हुई थी हत्या , भाजपा मंण्डल अध्यक्ष की मार्निग वाक करने के दौरान हुई थी हत्या , ताराचंद राठौड़ भी भाजपा में कद्दावर नेता
था , ।