NIA टीम सर्च ऑपरेशन खत्म कर रवाना
बड़वानी – बड़वानी जिले में NIA की 4 सदस्यीय टीम सेंधवा पहुंची थी जिसने जिले के उमर्टी में छानबीन व पूछताछ की मामले, NIA के द्वारा उमर्टी क्षेत्र में कार्रवाई की है ,उन्होंने बताया कि सन 2022 में राजस्थान राज्य के एक मामले में जांच करने NIA की टीम आई थी , राजस्थान में हुए एक प्रकरण के तार जुड़े होने को लेकर पूछताछ के लिए पहुंचे थे जिसमे जिले के सिर्फ एक ही स्थान उमर्टी में पूछताछ की है ,जिसमे स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया गया था , मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नही की गई है , आतंकी कनेक्शन के सवाल पर कहा कि इसको लेकर कुछ भी नही कह सकते , एसपी पुनीत गेहलोद ने फोन पर जानकारी दी ,हालांकि सूत्रों की माने तो NIA की टीम पूछताछ के लिए जिस 26 वर्षीय श्याम सिंह उर्फ टोनी उर्फ बोनी निवासी उमर्टी के घर पहुंची थी फिलहाल फरार है जिसके खिलाफ देशभर के हरियाणा , पंजाब , दिल्ली , राजस्थान , मप्र में अलग अलग कई जिलों के थानों पर लगभग 17 अपराधिक प्रकरण दर्ज होना बताया जा रहा है ,लेकिन इसको लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है ।