पुलिस अधीक्षक ने 229 स्थाई वारंटिओं की गिरफ्तारी हेतु जारी की उद्घोषणा

पुलिस अधीक्षक ने 229 स्थाई वारंटिओं की गिरफ्तारी हेतु जारी की उद्घोषणा

बड़वानी 16 मई 2023/ पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोद ने विभिन्न अपराधों में स्थाई वारंट जारी किये है। स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी के यथा संभव प्रयास किये गये, किन्तु फरार स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी संभव नही होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा 229 स्थाई वारंटियों के विरूद्ध 2-2 हजार रुपये की उद्घोषणा जारी की है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा।

पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोद से प्राप्त जानकारी अनुसार बड़वानी थाने के 38 स्थाई वारंटी, ठीकरी थाने के 33 स्थाई वारंटी, अंजड थाने के 15 स्थाई वारंटी, सेंधवा शहर थाने के 22 स्थाई वारंटी, सेंधवा ग्रामीण थाने के 5 स्थाई वारंटी, वरला थाने के 11 स्थाई वारंटी, नागलवाड़ी थाने के 32 स्थाई वारंटी, राजपुर थाने के 21 स्थाई वारंटी, निवाली थाने के 9 स्थाई वारंटी, पानसेमल थाने के 14 स्थाई वारंटी, खेतिया थाने के 9 स्थाई वारंटी, जुलवानिया थाने के 6 स्थाई वारंटी, पलसूद थाने के 11 स्थाई वारंटी, पाटी थाने के 3 स्थाई वारंटियों के विरूद्ध 2-2 हजार रुपये की उद्घोषणा जारी की है।