*दो हजार रुपये के इनामी फरार आरोपी को थाना सेंधवा शहर पुलिस ने गिरफतार कर भेजा जेल*
पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी द्वारा सेंधवा शहर थाना प्रभारी को फरार आरोपीयो को करने के निर्देश दिये गये ।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आर.डी.प्रजापति एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी द्वारा थाने के स्थाई एवं गिरफ्तार वारंटियो की तामिली हेतु टीम बनाकर वारंटी तामिली की जा रही है ।
थाना सेंधवा शहर के अपराध क्रमांक 398/22 धारा 379 भादवि का आरोपी महेन्द्र उर्फ महेश विवेचना के बाद फरार हो गया था जो माननीय न्यायालय द्वारा समय समय पर उपस्थित करने हेतु निर्देशित करने पर भी आरोपी उपस्थित नहीं हो रहा था जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी महेन्द्र उर्फ महेश का गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जो आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा तलाश की गई जो दिनांक 08.05.23 को मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि गिरफ्तार वारंटी रामकटोरा के पास खडा हैं, जिस पर थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा तत्काल टीम के रवाना होकर रामकटोरा पहुंचे जहां एक व्यक्ति खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पुछने पर अपना नाम महेन्द्र उर्फ महेश पिता बृजलाल मोरे जाति भोई उम्र 24 साल निवासी रामकटोरा नालेपार सेंधवा का होना बताया जो थाना सेंधवा शहर का गिरफ्तारी वारंटी होने से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया ।
टीम मे शामीलः- निरीक्षक राजेश यादव, सउनि सतीश पवार, सउनि लोकेश पाटील, प्र.आर. 215 भगवान, प्र.आर. 671 रघुवी खोडे, आर. 69 रेवाराम, आर. 584 रविन्द्र, आर. 639 विनोद पाटीदार समस्त थाना सेंधवा शहर स्टाफ की विशेष भुमिका रही है ।
कमल सिंह चौहान
एसडीओपी सेंधवा