हादसे में मृतको की संख्या बढ़कर 22

खरगोन बेकिंग । बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 22 । जिसमे 10 माह का एक बच्चा भी शामिल

आज सुबह खरगोन की ओर से इंदौर जा रही यात्री बस सुखी नदी में पुल से नीचे गिर पड़ी

हादसे में अभी तक 22 लोगो की मौत बताई जा रही है वही 25 लोग घायल होना बताया जा रहा है

घटना में मुख्यमंत्री ने म्रतको को 4-4 लाख ओर घायलों को 50 हजार एवम सामान्य घायलों को 25 हजार के साथ घायलों का निशुल्क इलाज की व्यवस्था की जाएगी ये घोषणा की है

कम घायलो का खरगोन में इलाज चल रहा है ओर गम्भीर घायलो को इंदौर रेफर किया गया है

विधायक रवि जोशी पहले हादसा स्थल ओर बाद में अस्पताल पहुचे एसपी कलेक्टर भी हादसे के तत्काल बाद से सक्रिय हो गए और अस्पताल पहुचे