बड़वानी में रिकार्डतोड़ रक्तदान को प्रतिष्ठित संस्था ट्रान्सओसियाना ने किया वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज

आकांक्षी जिला बड़वानी को सर्वाधिक रक्तदान होने पर दुनिया की प्रतिष्ठित संस्था ट्रान्सओसियाना ने किया वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज
………….
जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर को दिया वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज होने का प्रमाण पत्र
बड़वानी 08 मई 2023/ विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय बड़वानी सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर, सिविल अस्पताल सेंधवा एवं शासकीय महाविद्यालय पानसेमल में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान 2021 यूनिट रक्तदान होने पर आकांक्षी जिला बड़वानी में सर्वाधिक रक्तदान होने पर दुनिया की प्रतिष्ठित संस्था ट्रान्सओसियाना ने आकांक्षी जिला केटेगरी में वल्र्ड रिकार्ड दर्ज करते हुये कलेक्टर एवं जिला रेडक्रास सोसायटी बड़वानी के अध्यक्ष डाॅ. राहुल हरिदास फटिंग को प्रमाण पत्र भी दिया है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के निर्देशन में जिले के चार स्थानो पर लगाये गये रक्तदान शिविर में बड़वानी में 1014 यूनिट, राजपुर में 233 यूनिट, सेध्ंावा में 542 यूनिट एवं पानसेमल में 232 यूनिट रक्तदान कर जिले ने इतिहास रचा है। जिले की इस उपलब्धि के लिये कलेक्टर ने जिले वासियो सहित जनप्रतिनिधियो, समाज सेवी संस्थाओं, एनजीओ, अशासकीय संस्थाओं, मीडिया बन्धुओं का आभार व्यक्त किया है।