कैरियर बनाना कार्यशाला से होगा आसान

सेंधवा

हमारे क्षेत्र के प्रतिभावान एवं होनहार विद्यार्थियों के लिए डॉ एसोसिएशन सेंधवा के तत्वाधान में संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी हेतु एक कार्यशाला 07 मई 2023 को किला परिसर स्थित लायन्स कम्यूनिटी हाल पर दोपहर 3 से 5 बजे के मध्य आयोजित की जा रही है, जिसमे बड़वानी जिले के युवा आईएएस एव आईपीएस अधिकारी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

यह जानकारी डॉ एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ श्रीष दुबे एवं सचिव डॉ मयंक शर्मा ने देते हुवे बताया कि आज भी निमाड अंचल में ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थी है जिन्हे यदि समय-समय पर उचित मार्गदर्शन मिले तो वे संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं मे सफलता अर्जित कर सकते है, इसलिए संघ ने यह निर्णय लिया है कि इस हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया जावे, ताकि विद्यार्थी इन परीक्षाओं की बारीकियों को समझकर सफलता प्राप्त कर सके। संघ के सदस्य डॉ अश्विन जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बड़वानी जिले के पुलिस अधिक्षक पुनीत गहलोत एवं सेंधवा SDM अभिषेक सराफ़ रहेंगे। साथ ही मार्गदर्शन देने के लिए सेंधवा के प्रभारी तहसीलदार राहुल सोलंकी भी मौजूद रहेंगे ।

डॉ एसोसिएशन द्वारा बताया गया कि मुख्य वक्ता एवं मार्गदर्शक युवा अधिकारी है जिन्होंने कम उम्र मे ऊँची सफलता अर्जित की है। ये अधिकारीगण विद्यार्थियों को इन परीक्षाओ मे सफलता प्राप्त करने के तरीके बताएंगे। ऐसी कार्यशाला आयोजित करने के पीछे यही उद्देश्य है कि इन परीक्षाओ के प्रति अनेक विद्यार्थियों मे संकोच एवं भय का वातावरण होता है, इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों मे उत्साहवर्धन होगा एवं इनकी बारीकियों को जानकर वे आगे बढ़ सकेंगे। डॉ एसोसिएशन क्षेत्र के अधिक से अधिक विद्यार्थियों से इस हेतु रेजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की है।