चोरी गए 3 महंगे मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लौटाए

*थाना सेंधवा शहर पुलिस ने सायबर सेल की मदद से गुम हुए 03 मोबाइल, कीमती 1 लाख रुपए को ढुंढकर मोबाइल मालिकों को देकर  उनके मायूस चेहरे पर बिखेरी मुस्कान*

*मोबाइल मालिकों के नाम*
1.संजय पिता कमलचंद गोयल निवासी सेंधवा
2. जितेंद्र सिंह चौहान एडवोकेट सेंधवा
3. मोहन जोशी सेंधवा ।
पुलिस अधीक्षक बड़वानी पुनीत गेहलोद के निर्देशन एवं श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय आर.डी. प्रजापति तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय सेंधवा  कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना सेंधवा शहर टी आई राजेश यादव द्वारा अपनी टीम के साथ सायबर सेल बड़वानी की मदद से 03 गुम हुए मोबाइल किमती करीबन 01 लाख रुपये के  ढुंढकर मोबाइल मालिकों के सुपुर्द किये ।थाना सेंधवा
शहर पुलिस को आवेदक मोहन जोशी निवासी रामकटोरा, एडव्होकेट जितेन्द्रसिंह चौहान तथा संजय गोयल निवासीगण सेंधवा ने गुम मोबाईल के सबंध मे थाना सेंधवा शहर पर आवेदन प्रस्तुत किया गया था ।
आवेदकगणों के आवेदन पर सायबर सेल बड़वानी एवं थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए सायबर सेल बड़वानी की मदद से उक्त मोबाइल को ट्रेस कर उक्त आवेदकगणों को उनके मोबाइल ढुंढकर थाना सेंधवा शहर पर सुपुर्द किये गये । मोबाइल मिलने पर सभी मोबाइल मालिकों ने सेंधवा शहर पुलिस एवं बड़वानी साइबर पुलिस की तारीफ करते हुए  सेंधवा बड़वानी पुलिस को धन्यवाद दिया
थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा सायबर सेल की मदद से अन्य गुम हुए मोबाइल की लगातार ट्रेकिंग की जाकर सर्चिंग जारी हैं , जो मिलने पर आवेदको को सुपुर्द किये जावेंगे ।

पुलिस टीम में शामिल – निरीक्षक राजेश यादव, उपनिरीक्षक छगनसिंह चौहान, सउनि संजय पाटीदार, आर.591 निरज डाँगरे, आर.336 मुन्नालाल तथा सायबर सेल बड़वानी से उप निरीक्षक रितेश खत्री, प्रआर.180 योगेश पाटील, आर. मढिया डावर, आर.अर्जुन नरगावे, आर.अरुण मुजाल्दा, आर.विशाल दसौंधी की विशेष भुमिका रही है ।