मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर निवाली में यातायात व्यवस्था

*दिनांक 13.04.2023 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से मार्ग व्यवस्था में बड़वानी यातायात पुलिस द्वारा कुछ परिवर्तन किए गए हैं ।*

आमजन को कोई समस्या ना हो इस हेतु खेतिया शहर से डायवर्सन की व्यवस्था की गई है, जिसमें महाराष्ट्र से आने वाले जो सेंधवा इंदौर की तरफ जाने वाले वाहनों को खेतिया से भमराटा मंधाना होते हुए पलासनेर एबी रोड निकाला जाएगा तथा सेंधवा इंदौर तरफ से खेतिया की तरफ जाने वाले यात्री भी इस रूट का उपयोग करेंगे। खेतिया से बड़वानी वाले यात्री बोकराटा पार्टी मार्ग से गुजरेंगे ,खेतिया से पलसूद एवं पलसूद से खेतिया तरफ जाने वाले वाहन पलसूद सिलावत पार्टी मार्ग से निकलेंगे। आमजनों से अपील है कि
पलसूद-निवाली , सेंधवा-निवाली एवं खेतिया-निवाली मार्ग पर जाने से बचे एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग करे।