सेंधवा अभिभाषक संघ के चुनाव सम्पन्न

अजित सिंह खनूजा अध्यक्ष एवं निशान्त त्रिवेदी सचिव निर्वाचित
सेंधवा – दिनांक 05/04/23 को न्यायालय परिसर सम्पन्न अभिभाषक संघ सेंधवा के चुनाव में अजित सिंह खनूजा अध्यक्ष के पद पर विजय घोषित हुए
उक्त चुनाव के संबंध में जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अभिभाषक एम.आर. देसाई एवं सहायक चुनाव अधिकारी नरेन्द्र तिवारी एवं अश्विनी शर्मा ने बताया कि अभिभाषक संघ सेंधवा के चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु अजित सिंह खनूजा एवं शैलेष जोशी खड़े हुए थे उक्त मतदान में 46 मतदाताओं मेसे कुल 44 अभिभाषको ने अपने मताधिकार का उपयोग किया जिसमे से 24 मत अजित सिंह खनूजा को एवं 20 मत शैलेष जोशी को प्राप्त हुए थे इस तरह से अजित सिंह खनूजा 4 मतों से विजय घोषित किये गए पूर्व में अभिभाषक संघ सेंधवा के सचिव के पद पर निशान्त त्रिवेदी,उपाध्यक्ष के पद पर अन्तिम सिंह कुशवाह,सह सचिव के पद पर अतुल मण्डलोई निर्विरोध निर्वाचित हुए थे आज सिर्फ अध्यक्ष पद हेतु 2 उम्मीदवार मैदान में होने से अध्यक्ष पद हेतु मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाई गई थी अभिभाषक संघ सेंधवा के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अभिभाषकों द्वारा नव निर्वाचित पदाधिकरियों को बधाई दी गई एवं चुनाव प्रक्रिया सुचारू रुप से सम्पन्न करवाने हेतु
चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अभिभाषक एम.आर. देसाई एवं सहायक चुनाव अधिकारी नरेन्द्र तिवारी एवं अश्विनी शर्मा का आभार व्यक्त किया