*डोंगरगांव (महू) घटनाक्रम -*
डोंगरगांव चौकी क्षेत्र के गवली पलासिया गांव में एक युवती की लाश मिलने पर पुलिस द्वारा युवती के परिजनों को सूचित किया गया और उसका पोस्टमार्टम कराया गया ।
परिजनों की शिकायत पर से *आरोपी के विरुद्ध धारा 302 का मामला पंजीबद्ध किया गया।* और शाम को ही पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया गया ।
*इसके बाद लोगों की भीड़ ने युवती का शव सड़क पर रख चक्का जाम किया और मांग की कि आरोपी को उनके हवाले कर दिया जाए, वे खुद आरोपी को मौत की सजा देंगे ।*
पुलिस ने चक्का जाम कर रहे लोगों को समझाया। भीड़ द्वारा पथराव शुरू कर दिया गया। स्थिति संभालने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े गए।
भीड़ द्वारा हिंसात्मक उपद्रव किए जाने पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में फायरिंग की गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई है।