बड़वानी 14 जनवरी 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा की अध्यक्षता में जिले की सातो नगर निकाय निर्वाचन में लगने वाली इलेक्ट्रानिक्स वोटिंग मशीन का प्रथम रेण्डमाईजेशन शनिवार को कलेक्टरेट कार्यालय बड़वानी के सभागृह में किया गया । इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. शालिनी श्रीवास्तव तथा राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
जिले के सातो नगर निकाय निर्वाचन क्षेत्र में कौन सी मशीन किस नगर निकाय क्षेत्र में जायेगी, इसका रेण्डमाईजेशन कम्प्यूटर के माध्यम से किया गया ।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम रेण्डमाईजेशन के द्वारा यह तो ज्ञात किया जा सकता है कि कौन से नगर निकाय में कौन सी मशीन जा रही है । किन्तु यह ज्ञात नही किया जा सकता है कि इसमें से कौन सी मशीन किस मतदान केन्द्र पर जायेगी । कलेक्टर ने बताया कि किस मतदान पर कौन सी मशीन जायेगी यह पता 15 जनवरी को रिटर्निग अधिकारी के द्वारा किये जाने वाले द्वितीय चरण के रेण्डमाईजेशन के समय ज्ञात हो सकेगा ।