नगरीय निकाय चुनावों में कहा कितने अभ्यर्थियों ने भरे फार्म

*अंतिम दिवस आये 462 नामांकन फार्म*
बड़वानी 06 जनवरी 2023/ नगर निकाय निर्वाचन में नाम निर्देशन फार्म जमा कराने के अंतिम दिवस शुक्रवार को जिले की नगर पालिका बड़वानी में 77 नामांकन तथा सेंधवा में 76 नामांकन, नगर परिषद अंजड़ में 48 नामांकन, राजपुर में 73 नामांकन, पलसूद में 75 नामांकन, पानसेमल में 68 नामांकन, खेतिया में 45 नामांकन जमा कराया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार को
नगर पालिका बड़वानी के वार्ड क्रमांक 1 में 3 नामांकन, वार्ड क्रमांक 2 में 3 नामांकन, वार्ड क्रमांक 3 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 4 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 5 में 5 नामांकन, वार्ड क्रमांक 6 में 4 नामांकन, वार्ड क्रमांक 7 में 7 नामांकन, वार्ड क्रमांक 8 में 5 नामांकन, वार्ड क्रमांक 9 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 10 में 3 नामांकन, वार्ड क्रमांक 11 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 12 में 5 नामांकन, वार्ड क्रमांक 13 में 3 नामांकन, वार्ड क्रमांक 14 में 3 नामांकन, वार्ड क्रमांक 15 में 3 नामांकन, वार्ड क्रमांक 16 में 3 नामांकन, वार्ड क्रमांक 17 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 18 में 4 नामांकन, वार्ड क्रमांक 19 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 20 में 4 नामांकन, वार्ड क्रमांक 21 में 4 नामांकन, वार्ड क्रमांक 22 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 23 में 4 नामांकन, तथा वार्ड क्रमांक 24 में 2 नामांकन,
नगर परिषद खेतिया के वार्ड क्रमांक 1 में 3 नामांकन, वार्ड क्रमांक 2 में 3 नामांकन, वार्ड क्रमांक 4 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 5 में 5 नामांकन, वार्ड क्रमांक 6 में 6 नामांकन, वार्ड क्रमांक 7 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 9 में 4 नामांकन, वार्ड क्रमांक 10 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 11 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 12 में 3 नामांकन, वार्ड क्रमांक 13 में 5 नामांकन, वार्ड क्रमांक 14 में 7 नामांकन तथा वार्ड क्रमांक 15 में 3 नामांकन,
नगर परिषद अंजड़ के वार्ड क्रमांक 1 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 2 में 5 नामांकन, वार्ड क्रमांक 3 में 6 नामांकन, वार्ड क्रमांक 4 में 3 नामांकन, वार्ड क्रमांक 5 में 4 नामांकन, वार्ड क्रमांक 6 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 7 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 8 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 9 में 3 नामांकन, वार्ड क्रमांक 10 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 11 में 5 नामांकन, वार्ड क्रमांक 12 में 11 नामांकन, वार्ड क्रमांक 13 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 14 में 1 नामांकन तथा वार्ड क्रमांक 15 में 3 नामांकन,
*नगर निकाय पलसूद के वार्ड* क्रमांक 1 में 6 नामांकन, वार्ड क्रमांक 2 में 4 नामांकन, वार्ड क्रमांक 3 में 7 नामांकन, वार्ड क्रमांक 4 में 6 नामांकन, वार्ड क्रमांक 5 में 8 नामांकन, वार्ड क्रमांक 6 में 4 नामांकन, वार्ड क्रमांक 7 में 4 नामांकन, वार्ड क्रमांक 8 में 7 नामांकन, वार्ड क्रमांक 9 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 10 में 6 नामांकन, वार्ड क्रमांक 11 में 4 नामांकन, वार्ड क्रमांक 12 में 3 नामांकन, वार्ड क्रमांक 13 में 4 नामांकन, वार्ड क्रमांक 14 में 6 नामांकन तथा वार्ड क्रमांक 15 में 4 नामांकन, कराए गए हैं।
*इसी प्रकार नगर पालिका सेंधवा* के क्रमांक 1 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 2 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 3 में 7 नामांकन, वार्ड क्रमांक 4 में 7 नामांकन, वार्ड क्रमांक 5 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 6 में 5 नामांकन, वार्ड क्रमांक 7 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 8 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 9 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 10 में 4 नामांकन, वार्ड क्रमांक 11 में 0 नामांकन, वार्ड क्रमांक 12 में 7 नामांकन, वार्ड क्रमांक 13 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 14 में 3 नामांकन, वार्ड क्रमांक 15 में 5 नामांकन, वार्ड क्रमांक 16 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 17 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 18 में 5 नामांकन, वार्ड क्रमांक 19 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 20 में 4 नामांकन, वार्ड क्रमांक 21 में 5 नामांकन, वार्ड क्रमांक 22 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 23 में 3 नामांकन, तथा वार्ड क्रमांक 24 में 3 नामांकन, *
*नगर निकाय पानसेमल* के वार्ड क्रमांक 1 में 3 नामांकन, वार्ड क्रमांक 2 में 4 नामांकन, वार्ड क्रमांक 3 में 3 नामांकन, वार्ड क्रमांक 4 में 4 नामांकन वार्ड क्रमांक 5 में 6 नामांकन, वार्ड क्रमांक 6 में 4 नामांकन, वार्ड क्रमांक 7 में 5 नामांकन, वार्ड क्रमांक 8 में 4 नामांकन, वार्ड क्रमांक 9 में 3 नामांकन, वार्ड क्रमांक 10 में 6 नामांकन, वार्ड क्रमांक 11 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 12 में 6 नामांकन, वार्ड क्रमांक 13 में 10 नामांकन वार्ड क्रमांक 14 में 3 नामांकन, वार्ड क्रमांक 15 में 5 नामांकन जमा
जमा कराये गये।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार नगर निकाय निर्वाचन में जमा कराये गये कुल नामांकनो की स्थिति इस प्रकार है। नगर निकाय बड़वानी में 100 नामांकन, नगर परिषद अंजड़ में 90 नामांकन, नगर परिषद खेतिया में 81 नामांकन, *नगर परिषद पलसूद में 93 नामांकन* *नगर पालिका सेंधवा में 108 नामांकन* *पानसेमल में 89 नामांकन* जमा कराये गये है।
आज होगा इन नामांकन फार्मो की जांच
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रस्तुत इन नाम निर्देशन फार्मो की जांच 7 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से संबंधित रिटर्निग अधिकारियो के कार्यालय में की जायेगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 9 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक रहेगी। अभ्यर्थियो को प्रतीक चिन्ह का आवंटन नाम वापसी के ठीक पश्चात् किया जायेगा। मतदान 20 जनवरी को प्रातः 7 से अपरान्ह 5 बजे तक होगा। जबकि मतगणना एवं परिणाम की घोषणा 23 जनवरी को प्रातः 9 बजे से की जायेगी।