*पूना की संस्था द्वारा कैंपस ड्राइव हेतु चार दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण की एक नई पहल-*
सेंधवा शहर स्तिथ रेणुका महाविद्यालय सेंधवा में द्वितीय वर्ष , तृतीय वर्ष एवं संस्था के भुतपूर्व विद्यार्थियों हेतु पूना की संस्था के सहयोग से निशुल्क चार दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है | जिसके प्रथम दिवस में संस्था के 70 विद्यार्थी सम्मिलित हुए | इस कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत तीन दिवसीय ऑनलाइन कक्षाए संचालित की जायेगी एवं प्रशिक्षण के अंतिम दिन दिनांक 23 सितम्बर 2022 को प्रशिक्षण में शामिल हुए विद्यार्थियों की परीक्षा लि जावेगी |
इसके पश्च्यात परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप हेतु प्राथमिकता दी जावेगी | तथा तृतीय वर्ष एवं भुतपूर्व विद्यार्थियों हेतु प्लेसमेंट हेतु प्राथमिकता दी जायेगी |