कारम नदी डेम मामला सब कुछ सामान्य जैसी स्थिति

कारम डैम (धार) के क्षतिग्रस्त होने की आपदा

आपदा प्रबंधन: कारम डैम में डेड स्टोरेज तक ही पानी शेष बचा। बाईपास टनल में पानी की डिस्चार्ज नगण्य हुआ। डाउन्स्ट्रीम पर कारम नदी का जलस्तर सामान्य स्तर की तरफ़ तेज़ी से लौट रहा। ८.३० बजे AB रोड चालू किया गया। कोई भी जनहानि, पशुहानि की सूचना नहीं। सुरक्षा का आँकलन करने के उपरांत ज़िला प्रशासन धार और खरगोन द्वारा १८ गाँवों के १४,००० ग्रामीणजन को अपने अपने घर जा सकने की अनुमति दो गयीं। हालाँकि ग्रामीणजनों की सुविधा के लिए दोनो ज़िलों में राहत कैम्प कल भी चलेंगे।आर्मी के दोनो कॉलम, NDRF की चारों टीमें और दोनो airforce हेलिकाप्टर्ज़ कल सुबह de-requisition कर दिए जाने का निर्णय लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 अगस्त 2022 को
प्रातः 9.00 बजे जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट कारम डैम साइट पर ध्वजारोहण करेंगे।वही
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को सुबह 9:45 बजे पहुंचेंगे कारम डेम साइट पर।क्षतिग्रस्त बांध के अवलोकन के बाद प्रभावित गांव के लोगों से भी मिलेंगे।

यह खबर सूत्रों के हवाले से