चर्चित संजय झवर हत्याकांड फरार आरोपी पकड़ाया

कार्यालय पुलिस थाना सेंधवा शहर से प्राप्त जानकारी के अनुसार

*संजय झवर हत्याकाण्ड मे न्यायलय से जमानत के बाद फरार चल रहे आरोपी प्रकाश पंवार को थाना सेंधवा शहर पुलिस ने किया गिरफ्तार,जिसमे अपराध क्रमांकः- 201/2008 धाराः- 302,307,147,148,149,120 बी भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट

नाम आरोपीः- *प्रवीण पिता प्रकाश पवार जाति हरिजन उम्र 45 साल निवासी 12/41 न्यु तेलीखेडा गौशाला महु जिला इंदौर*

विवरण

वर्ष 2008 में बहुचर्चित संजय झवर हत्याकाण्ड के मामले में माननीय न्यायालय द्वारा 08 आरोपियो को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, साथ ही हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी गोपाल जोशी एवं सहयोगी प्रवीण पिता प्रकाश पवार निवासी महु के फरार होने से इनके विरुध्द निर्णय होना शेष था, जिस संबंध में माननीय न्यायालय द्वारा उक्त दोनों आरोपियो के विरुध्द स्थाई वारंट जारी किये गये थे ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा स्थाई वारंट तामिल कराने हेतु अभियान चलाया गया जिसमें प्रकरण गंभीर होने व पुराना होने व न्यायालय निर्णय नहीं होने से प्रकरण को प्राथमिकता से लेते हुए आरोपियो की तलाश की गई जो मुखबीर सुचना एवं तकनिकी साक्ष्यों को संकलित कर थाना प्रभारी राजेश यादव द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आर.डी.प्रजापति एवं एसडीओपी एन.एस. रावत, नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर श्री तरुणेन्द्रसिंह बघेल के मार्गदर्शन मे मुखबीर सुचना पर टीम तैयार कर पीथमपुर सेक्टर 03 में दबिश दी गई, जो मौके पर प्रवीण पिता प्रकाश पवार जाति हरिजन उम्र 45 साल निवासी 12/41 न्यु तेलीखेडा गौशाला महु जिला इंदौर को गिरफ्तार किया गया , जिसे आज दिनांक को माननीय न्यायालय समक्ष पेश किया जावेगा ।

टीम मे शामीलः- निरीक्षक राजेश यादव, उनि रोहित पाटीदार, सउनि संजय पाटीदार, आर. 591 निरज डांगरे, आर. 639 विनोद पाटीदार, आर. 14 अनिल दवाने, सायबर सेल बड़वानी प्र.आर. 180 योगेश पाटील, आर. मड़िया डावर, थाना पिथमपुर आर. 463 सुरज तिवारी, आर. 487 करण कौशल एवं समस्त थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा ।