बड़वानी
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत गुरूवार को जिले के सातों विकासखण्डों में निर्धारित स्थान पर पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन हेतु डाले गये मतो की सारणीकरण का कार्य किया गया। इस दौरान पंच, सरपंच, जनपद सदस्य के निर्वाचन के परिणामों की घोषणा कर, विजेता अभ्यर्थी को निर्वाचन प्रमाण पत्र का वितरण रिटर्निंग अधिकारी द्वारा किया गया। जबकि जिला पंचायत सदस्य का जिला मुख्यालय पर 15 जुलाई को जिला पंचायत सभागृह बड़वानी में सारणीकरण पश्चात् परिणाम की घोषणा जिला पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी एवं कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा द्वारा की जायेगी।
एसडीएम एवं प्रेक्षक ने किया सारणीकरण कार्य का निरीक्षण
जिले के सातों विकासखण्डों में चल रहे सारणीकरण कार्य का निरीक्षण संबंधित अनुभाग के एसडीएम एवं प्रेक्षक श्री प्रभात कुमार वर्मा ने भी किया। इस दौरान प्रेक्षक ने सारणीकरण के पश्चात् बनाई गई सूची का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश भी दिये।
जनपद पंचायत सदस्य की जानकारी है इस प्रकार
स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत बड़वानी में कुल 19 वार्डो के लिए जनपद सदस्य का निर्वाचन हुआ है। जिनमें वार्ड क्रमांक 1 लक्ष्मीबाई सीताराम, वार्ड क्रमांक 2 से सुखदेव रामेश्वर नरगांवे, वार्ड क्रमांक 3 से शीतलबाई उमनसिंह चैहान, वार्ड क्रमांक 4 से उर्मिला मनोहर वास्कले, वार्ड क्रमांक 5 से मनुबाई कैलाश नागोर, वार्ड क्रमांक 6 से ज्योति भूपेन्द्र, वार्ड क्रमांक 7 से सविता उर्फ ममता यादव, वार्ड क्रमांक 8 से मोहनलाल मुलेवा, वार्ड क्रमांक 9 से कुसुम पंवार, वार्ड क्रमांक 10 से आरती कालू, वार्ड क्रमांक 11 से रमेश कालिया, वार्ड क्रमांक 12 से बबिता प्रकाश बन्डोड़, वार्ड क्रमांक 13 से शोभाराम लुलिया, वार्ड क्रमांक 14 प्रताप मेहता, वार्ड क्रमांक 15 से सनी डेबा, वार्ड क्रमांक 16 से बिहारसिंह वारती, वार्ड क्रमांक 17 से नानी रमेश पटेल, वार्ड क्रमांक 18 से मेहतापसिंह भीमसिंग, वार्ड क्रमांक 19 से भुंटीबाई पप्पू पटेल निर्वाचित हुए है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत पानसेमल में कुल 14 वार्डो के लिए जनपद सदस्य का निर्वाचन हुआ है। जिनमें वार्ड क्रमांक 1 रीना रायमल शिंदे, वार्ड क्रमांक 2 से लक्ष्मी पिता मगन, वार्ड क्रमांक 3 से अंजना अजय निकुम, वार्ड क्रमांक 4 से देवीसिंह महारू नवाड़े, वार्ड क्रमांक 5 से चन्द्रकला पति पंडित माली, वार्ड क्रमांक 6 से जगदीश पिता सुरेश, वार्ड क्रमांक 7 से शीला विनोद वसावे, वार्ड क्रमांक 8 से किशोर वारूडे़, वार्ड क्रमांक 9 से रविन्द्र पाडवी, वार्ड क्रमांक 10 से मियाली कालूसिंह बरडे, वार्ड क्रमांक 11 से लालसिंह पंवार, वार्ड क्रमांक 12 से मोतीलाल रावल्या सोलंकी, वार्ड क्रमांक 13 से झुनीबाई सिंगोरिया, वार्ड क्रमांक 14 यशोदा अनूप पंवार निर्वाचित हुए है।
वही जनपद पंचायत राजपुर में कुल 15 वार्डो के लिए जनपद सदस्य का निर्वाचन हुआ है। जिनमें वार्ड क्रमांक 1 वंदना सुरेश, वार्ड क्रमांक 2 से महेश भागीरथ, वार्ड क्रमांक 3 से राकेश भगवान यादव, वार्ड क्रमांक 4 से कविता अवासे, वार्ड क्रमांक 5 से पिंजारी हीरालाल, वार्ड क्रमांक 6 से राधा कनासे, वार्ड क्रमांक 7 से जितेन्द्र सीताराम पटेल, वार्ड क्रमांक 8 से अनिता बाई सरदार, वार्ड क्रमांक 9 से छगन चैहान, वार्ड क्रमांक 10 से योगिता शर्मा, वार्ड क्रमांक 11 से सुभाष किशन, वार्ड क्रमांक 12 से इलूबाई महेश, वार्ड क्रमांक 13 से श्रीमति मायादेवी यादव, वार्ड क्रमांक 14 सुनिल जगदीश सोलंकी, वार्ड क्रमांक 15 से जितु यादव, वार्ड क्रमांक 16 सुशिला डावर, वार्ड क्रमांक 17 ललिता बाई अमरसिंह जमरे, वार्ड क्रमांक 18 संगीता सुनिल वास्कले, वार्ड क्रमांक 19 फुंदी प्रकाश, वार्ड क्रमांक 20 राजराम सोहज्या, वार्ड क्रमांक 21 सोमी गुमानसिंह, वार्ड क्रमांक 22 अकलसिंह दलसिंह निर्वाचित हुए है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत ठीकरी में कुल 17 वार्डो के लिए जनपद सदस्य का निर्वाचन हुआ है। जिनमें वार्ड क्रमांक 1 से उर्मिला राधेश्याम, वार्ड क्रमांक 2 से ललिता हेमंत, वार्ड क्रमांक 3 से नारायण डोंगरसिंह, वार्ड क्रमांक 4 से मनोहर पिता नयनसिंह अवास्या, वार्ड क्रमांक 5 से जशोदा राधेश्याम, वार्ड क्रमांक 6 से बंटी पति सोहन पटेल, वार्ड क्रमांक 7 से मोहन सोलंकी, वार्ड क्रमांक 8 से प्रमिला पति हेमेन्द्र, वार्ड क्रमांक 9 से जितेन्द्र रम़ेश मावर, वार्ड क्रमांक 10 से सुरेश चंपालाल, वार्ड क्रमांक 11 से कंचनबाई दादूसिंह, वार्ड क्रमांक 12 से ज्योति जितेन्द्र, वार्ड क्रमांक 13 से संध्या कैलाश, वार्ड क्रमांक 14 रेशमबाई ओंकार, वार्ड क्रमांक 15 से शकंुतला गणपत, वार्ड क्रमांक 16 से घनश्याम घीसालाल, वार्ड क्रमांक 17 से जितेन्द्र कामले निर्वाचित हुए है।
वही जनपद पंचायत निवाली में कुल 12 वार्डो के लिए जनपद सदस्य का निर्वाचन हुआ है। जिनमें वार्ड क्रमांक 1 से सामबाई भुवान सोलंकी, वार्ड क्रमांक 2 से रायली पटेल, वार्ड क्रमांक 3 से बबलू नजान जाधव, वार्ड क्रमांक 4 से सीताराम ढेडा, वार्ड क्रमांक 5 से रूनाबाई चमारिया कनोजे, वार्ड क्रमांक 6 से रीनाबाई रूपेश, वार्ड क्रमांक 7 से अनिता कैलाश, वार्ड क्रमांक 8 से सीताबाई तरोले, वार्ड क्रमांक 9 से पठान किराड़े, वार्ड क्रमांक 10 से गेंदली बाई सुखलाल तरोले, वार्ड क्रमांक 11 से सुकली बाई, वार्ड क्रमांक 12 से सायजाबाई शोभाराम निर्वाचित हुई है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत पाटी में कुल 20 वार्डो के लिए जनपद सदस्य का निर्वाचन हुआ है। जिनमें वार्ड क्रमांक 1 से रेशमा देवला, वार्ड क्रमांक 2 से ढेमाबाई कालूसिंह, वार्ड क्रमांक 3 से गिमाबाई रावत, वार्ड क्रमांक 4 से हिन्दू सीताराम नरगावंे, वार्ड क्रमांक 5 से रेतलीबाई सुवाराम, वार्ड क्रमांक 6 से रजनी मुरा नरगांवे, वार्ड क्रमांक 7 से सोनू सिदा, वार्ड क्रमांक 8 से कैलाश सोलंकी पठान, वार्ड क्रमांक 9 से ज्ञानसिंह जमरे, वार्ड क्रमांक 10 से सानिया गफरा, वार्ड क्रमांक 11 से कमलेश गुलसिंह सस्ते, वार्ड क्रमांक 12 से केलिया नानटा, वार्ड क्रमांक 13 से मिनाक्षी मनोज डांगी, वार्ड क्रमांक 14 ठुमीबाई आपसिंह नावड़े, वार्ड क्रमांक 15 से सिवलीबाई राजाराम, वार्ड क्रमांक 16 से दयाराम सोलंकी, वार्ड क्रमांक 17 से खयड़ी डेबरा सस्ते, वार्ड क्रमांक 18 से गुलाबसिंह पुटिया, वार्ड क्रमांक 19 से थानसिंह सस्ते, वार्ड क्रमांक 20 से रणजीत वास्कले निर्वाचित हुए है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत सेंधवा में कुल 25 वार्डो के लिए जनपद सदस्य का निर्वाचन हुआ है। जिनमें वार्ड क्रमांक 1 से द्वारकीबाई सोलंकी, वार्ड क्रमांक 2 से झेन्दूबाई गुमान, वार्ड क्रमांक 3 से आशाबाई दूरसिंह किराड़े, वार्ड क्रमांक 4 से रमेश चंपालाल, वार्ड क्रमांक 5 से संगीता जाधव, वार्ड क्रमांक 6 से लालबाई कबीर, वार्ड क्रमांक 7 से दुर्गा जाधव, वार्ड क्रमांक 8 से अशोक रामजीलाल, वार्ड क्रमांक 9 से सीता शेरसिंह, वार्ड क्रमांक 10 से अनिता डावर, वार्ड क्रमांक 11 से सीतराम भीमसिंह बरडे, वार्ड क्रमांक 12 से पन्नालाल सैनानी, वार्ड क्रमांक 13 से ललिता आर्य, वार्ड क्रमांक 14 ममता मांगीलाल, वार्ड क्रमांक 15 से लदीबाई मंत्री, वार्ड क्रमांक 16 से जमना बाई आर्य, वार्ड क्रमांक 17 से पमिता नटिस, वार्ड क्रमांक 18 से सानुबाई राजाराम, वार्ड क्रमांक 19 से हीराबाई प्रेमसिंह, वार्ड क्रमांक 20 से मंगलाबाई वाडेकर, वार्ड क्रमांक 21 से कविता आयता, वार्ड क्रमांक 22 से छतरसिंह सैनानी, वार्ड क्रमांक 23 सुनिता सोलंकी, वार्ड क्रमांक 24 भायला रामा, वार्ड क्रमांक 25 से लता सीताराम सिंगोरिया निर्वाचित हुए है।