प्रदेश में बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले किए गए इन दर्जनों तबादलों में कई जिले के डीएसपी सीएसपी एसडीओपी बदले गए जिनमे बड़वानी जिले के सेंधवा तथा राजपुर सब डिवीजन में एसडीओपी के पद बीते कुछ दिनों से खाली पड़े थे पदम सिंह बघेल राजपुर एसडीओपी तथा सेंधवा मनोहर सिंह बारिया का तबादला पदोन्नति पर दोनों जगह रिक्त स्थान थे जिन्हें आज निकली सूची में भर दिया गया बात करें सेंधवा एसडीओपी की तो यहां नाहर सिंह रावत एसडीओपी सुसनेर को सेंधवा एसडीओपी के रूप में आदेशित किया गया है तो वही रोहित अलावा जो बीते दिनों खरगोन पदस्थ रहे हैं उन्हें बड़वानी जिले के राजपुर एसडीओपी की कमान सौंपी गई है