ग्राम पंचायत में निर्विरोध चुनी गई पंच और सरपंच
*13 पंच से लेकर सरपंच सब महिला*
सांवेर विधानसभा के माँ नर्मदा मंडल की ग्राम पंचायत छोटी खुड़ैल के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। पहली बार ऐसा हुआ है कि पंच और सरपंच निर्विरोध चुने गए, चुनी गई सभी पंच और सरपंच महिला है, यह अपने आप मे रिकॉर्ड है।
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने सभी महिलाओं का स्वागत कर छोटी खुड़ैल की जनता को बधाई दी, ओर कहा कि छोटी खुड़ैल से महिला सशक्तिकरण का संदेश पूरे देश मे जाएगा, आज महिलाएं सिर्फ चौका चूल्हा ही नही बल्कि ग्राम पंचायत से लेकर लोकसभा अध्यक्ष और राष्ट्रपति के रूप में देश का गौरव बढ़ाने का काम कर रही है।