जिला जनपद सदस्य के लिए सेंधवा विधानसभा क्षेत्र के चार वार्डो के लिए भाजपा की ओर से फार्म जमा किये गये जिसमे पूर्व मंत्री अंतरसिंह आर्य की पुत्रवधू ने भी वार्ड 12 से फार्म जमा किया ।
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवल ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंधवा विधानसभा क्षेत्र में जिला जनपद में चार वार्ड आते है जिसमे वार्ड 9, 10, 11, व 12 वार्ड के लिए भाजपा की ओर से नामांकन भरे गए है । अग्रवल ने बताया कि जिले द्वारा अभी तक अधिकृत नामों की घोषणा नही हुई है । शनिवार को दोपहर फोने तीन बजे के दौरान कलेक्टर आफिस में पूर्व मंत्री अंतरसिंह आर्य की पुत्रवधू कविता विकास आर्य ने जिला जनपद के वार्ड 12 से अपना नामांकन प्रस्तुत किया । इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मोहन जोशी, विकास आर्य भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल उपस्थित थे । वार्ड 9 से भायदास महरिया,( पूर्व सरपंच मुहल्ला) वार्ड 10 से लेदली बाई नेवल्या (पूर्व जिला जनपद सदस्य नेवल्या भाई की पत्नी) वार्ड 11 से अनिता शोभाराम तरोले (पूर्व जनपद सदस्य की पत्नी) ने भी नामांकन प्रस्तुत किया । इस दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राहुल पवार, हीरालाल जाधव, अनूप जोशी, शोभाराम तरोले, आदि उपस्थित थे ।
कौन सा वार्ड कहा
वार्ड 9 झोपली क्षेत्र, वार्ड 10 बलवाड़ी, वरला वार्ड 11 धनोरा चचरिया व वार्ड 12 में धवली क्षेत्र के करीबन 2 लाख 27 मतदाता है ।