निवाली
इरादे बुलंद हो और लक्ष्य निर्धारित हो तो कोई भी कार्य करना नामुमकिन नहीं है ,पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण दिव्यांग बच्चों के ऑपरेशन कराने में परेशानी आ रही थी, परंतु जैसे ही हालत सामान्य हुए इंदौर की सामाजिक संस्थाओं ने नि:शुल्क बाल विकलांगता निवारण ऑपरेशन शिविर का आयोजन 8 मई 2022 को इंदौर में किया गया,उक्त शिविर में श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट झाकर के द्वारा 16 अस्थिबाधित दिव्यांग बालक बालिकाओं को भेजा गया हैं,इनमें से चयनित बच्चों के ऑपरेशन यूनिक हॉस्पिटल इंदौर के डॉ. प्रमोद पी. नीमा द्वारा किए जाएंगे ।साथ ही पूर्व में ऑपरेशन किए गए ट्रस्ट के 07 दिव्यांग बच्चों को भी जांच हेतु भेजा गया है। ट्रस्ट अध्यक्ष वल्लभदास अग्रवाल ने बताया कि विगत 12 वर्षों में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग जिला बड़वानी, म. प्र. शासन के सहयोग से ट्रस्ट के लगभग 150 दिव्यांगों के ऑपरेशन किए जा चुके हैं, उन्होंने अपना लक्ष्य स्पष्ट करते हुए बताया कि ट्रस्ट के अलावा क्षेत्र के सभी अस्थिबाधित दिव्यांग बच्चों के ऑपरेशन करवाकर उन्हें चलने के लिए आत्मनिर्भर बनाना है, आज जो बच्चे बैठे-बैठे चलते थे वह वैशाखी और कैलिपर्स के सहारे खड़े होकर चलने लगे हैं ।इस अवसर पर उनके इस संकल्प को पूरा करने के लिए ट्रस्ट के सचिव विष्णु प्रसाद अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल ,ट्रस्टी राजेंद्र शर्मा, भायसिंह डावर ,प्रेमचंद्र सुराणा आदि ने दिव्यांग बच्चों के सफल ऑपरेशन के लिए शुभकामनाएं दी है।