अवैध खनिज खनन, परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही

बड़वानी कलेक्टर  शिवराज सिंह वर्मा के निर्देश पर जिले में अवैध खनिज खनन एवं परिवहन करने वालों पर सतत कड़ी कार्यवाही प्रारंभ है। इसके तहत राजस्व एवं खनिज विभाग के पदाधिकारी दिन-रात गश्त कर अवैध रेत खनन, परिवहन करने वालों की धरपकड़ कर रहे हैं।
इस अभियान के तहत माइनिंग निरीक्षक श्री शांतिलाल निनामा ने मध्य रात्रि को ग्राम पिपलुद एवं खेड़ी में दबिश देकर जहां पांच ट्रैक्टर-ट्राली को जप्त कर कलेक्टर कार्यालय परिसर में सुरक्षित खड़ा करवाया है। वहीं उन्होंने प्रातः 11 बजे ग्राम पेंड्रा में दबिश देकर अवैध रेत खनन, परिवहन में संलग्न दो ट्रैक्टर-ट्राली को जप्त कर इन्हें भी कलेक्टर कार्यालय परिसर में सुरक्षित खड़ा करवाया है।
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने जिले के समस्त एसडीएम को भी निर्देशित किया है कि वे भी अपने क्षेत्र में चल रहे अवैध रेत खनन, परिवहन पर सख्ती से कार्यवाही करें। जिससे राजस्व रॉयल्टी को हानि पहुंचाने वालों के मंसूबे ध्वस्त किए जा सके।