17 पिस्टल्स के साथ सिकलीकर तूफानसिंह सहित 7 आरोपी गिरफ्तार
एसपी सिद्धार्थ चौधरी को गोली मारने वाले वसीम उर्फ मोहसिन ने खरीदी दी पिस्टल तूफान सिंह से
खरगोन।
मध्यप्रदेश में खरगोन दंगे के दौरान एसपी सिद्धार्थ चौधरी पर गोली मार कर घायल करने वाले वसीम उर्फ मोहसिन की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ने हथियार सप्लाय करने वाले सिकलीकर तूफानसिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम ने गोगावां थाना इलाके के सिगनूर में कार्रवाई कर 6 निर्माण फैक्ट्रियों पर दबिश दे कर 17 अवैध देशी पिस्टल्स , निर्माण सामग्री जप्त कर 7 आरोपियों को हिरासत में लिया है । प्रभारी एसपी अंकित जायसवाल और रोहित काशवानी ने बताता की वसीम उर्फ मोहसिन ने एसपी सिद्धार्थ चौधरी को अवैध पिस्टल से गोली मारी थी , पूछताछ में सिकलीकर तूफानसिंह से हथियार खरीदने का खुलासा हुआ ,इसी आधार पर जब कार्रवाई की तो बड़ी सफलता हाथ लगी है । इस नेटवर्क से ओर भी खुलासे की संभावना है ।