“1 साल से फरार स्थाई वारंटी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकङा”

अजय बैरागी की रिपोर्ट

चाचरीया – पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर डी प्रजापति व सेंधवा एसडीओपी मनोहर सिंह बारिया के द्वारा स्थाई वारंटीयो को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके चलते ग्राम सिरवेल का एक साल से फरार स्थाई वारंटी भुरू उर्फ भुरला मानकर निवासी सिरवेल जिसके खिलाफ धारा 363,366,376 और अन्य धारों मैं केस दर्ज था ।जिसे शुक्रवार व शनिवार की रात्रि दरम्यान सेंधवा ग्रामीण थाना प्रभारी विकास कपीस,चाचरीया चौकी प्रभारी एसआई जानी चारेल, प्रधान आरक्षक रामकिशोर प्रजापति व आरक्षक गेंदिया डावर ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया । आरोपी भुरला मानकर को आज बङवानी न्यायालय में पेश किया जाएगा ।