मप्र में शिवराजसिंह चौहान की सरकार के सफल दो वर्ष बीतने पर पूर्व मंत्री अंतरसिंह आर्य ने प्रेसवार्ता में गिनाए विकास के कार्य व जनकल्याण योजनाओं की जानकारी देते हुए विधानसभा में किये विकास कार्य की जानकारी दी ।
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि मप्र में शिवराजसिंह चौहान की सरकार के दो वर्ष बीत जाने पर राज्य शासन की उपलब्धियों व क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य को लेकर प्रेसवार्ता उनके निवास पर 11 बजे आयोजित की गई । इस दौरान आर्य ने बताया कि23 मार्च 20 में शिवराजसिंह ने मुख्यमंत्री की शपथ ली थी उस समय पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी बीमारी से गुजर रहा था । उसके बाबजूद उन्होंने हालत से लड़ते हुए वापस मप्र को मजबूती से खड़ा कर जनकल्याण योजनाओं को लागू कर हर क्षेत्र में विकास किया । जहां तक सेंधवा विधानसभा की बात करे तो में विधायक नही होते हुए भी क्षेत्र के विकास के लिए लगा हुआ हूं । मैने क्षेत्र के विकास के लिए कई बार मुख्यमंत्री चौहान से मुलाकात कर कई प्रस्ताव बनाकर क्षेत्र को दिया है मेरा अगला प्रोजेक्ट नर्मदा का पानी सेंधवा लाना है । हमने क्षेत्र में सिंचाई के भरपूर साधन किये है जिसमे छोटे बड़े 355 तालाब बनाया गए है । सोनखेड़ी तालाब के टेंडर हो चुके है जो 22 करोड़ की लागत से निर्मित होगा वही दुगानी का तालाब 35 करोड़ की लागत से प्रस्तावित है ।जिससे क्षेत्र में जलस्तर बड़ा है । इसके साथ सरकार की नई योजना पुष्कर धरोहर समृद्ध अभियान के तहत 199 तालाबो को चिन्हित किया गया है । जिले में सेंधवा विधानसभा क्षेत्र में अग्रणी है । प्रेसवार्ता के दौरान प्रवक्ता सुनील अग्रवाल साथ मे थे ।
Next Post