कार्यालय पुलिस थाना पानसेमल से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध रुप से कच्ची शराब बैचने वाले को पुलिस ने पकड़ा।जिसमे अप.क्र.79/2022 धारा 34-ए आब. 3/181,146/196 MV एक्ट
के तहत आरोपी अलीताप पिता मालिसह पटेल उम्र 23 वर्ष नि. नवागाँव थाना म्सावद् महाराष्ट्र से जप्त माल/कीमत कच्ची महुआ शराब 26 लीटर किमती 1300 रुपये व मो.सा. किमती
40000 रुपये जप्त किये गए।घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना पानसेमल पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार शुक्ला व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजपुर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन मे भंगोरिया हाट मे आमजन की सुरक्षा व्यवस्था एवं अवैध सट्टा जुआ शराब की पतारसी के निर्देश दिये थे।
ग्राम पानसेमल मे भंगोरिया हाट को देखते हुये रात्री कस्बा भ्रमण के दोरान मुखबीर की सुचना पर जलगोन रोड़ पानसेमल पर एक व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक MP 46 MV 8762 स्पलेंडर काले रंग से आता दिखा जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने पर हमराह फोर्स व पंचान की मदद से घेराबंदी कर उसे पकड़ा पकडे व्यक्ति से उसका नाम पता पुछते पर अलीताप पिता मालसिंग पटेल उम्र 23 साल निवासी नवागांव थाना मशावद हाल मुकाम देवधर का होना बताया उसकी मोटर सायकल को चेक करते मोटर सायकल की डिक्की मे 2-2 लीटर की 13 पालीथीन की थेली मे हाथ भट्टी देशी महुआ शराब कुल 26 लीटर किमती 1300 रुपये की पायी गयी एवं आरोपी अलीताप से घटना स्थल पर वाहन क्र . MP 46 MV 8762 का बिमा ,ड्राईविंग लायसेंस मांगते नही होना बताया तथा उक्त शराब को लाने ले जाने के संबंध मे लायसेंस का पुछते नही होना बताया उक्त व्यक्ति का कृत्य धारा 34(1) आबकारी एक्ट व 3/181, 146/196 मोटर व्हीकल एक्ट का पाया जाने से अपराध क्र. 79/2022 दिनांक 12.03.2022 का कायम कर पंजिबध्द कर विवेचना मे लिया गया है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनसिह बघेल, उनि बीएस चौहान, प्र.आर. 511 संतोष मण्डलोई, आर. 626 महेन्द्र, आर. 686 विशाल का सहरानीय योगदान रहा है। थाना प्रभारी पानसेमल द्वारा बताया गया कि अवैध सट्टा जुँआ शराब अवैधानिक कार्य करने वालो के विरुध्द कार्यवाही जारी रहेगी।
Prev Post
Next Post